Indian Women Hockey Players WON: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, 8 साल बाद चीन को हराकर देश के नाम की ट्रॉफी
Indian Women Hockey Players WON: 8 साल बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर बड़ी जीत हासिल की. यह जीत सिर्फ एक मैच की नहीं थी, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में टीम के बेहतरीन प्रदर्शन का नतीजा थी. इससे पहले 2016 और 2013 में भी भारत ने चीन को हराया था. 2024 में एक बार फिर भारतीय टीम ने चीन को मात देकर इतिहास रच दिया.
Indian Women Hockey Players WON: बिहार के राजगीर में बने अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार की शाम इतिहास रचने का क्षण है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल मुकाबले में चीन को 1-0 से हराकर एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. 3,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में तिरंगे की शान में जयकारों की गूंज है. 'जय श्रीराम' के नारों के बीच भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.
पहले दो क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच दिखा कड़ा संघर्ष
जानकारी के लिए बता दें कि मैच की शुरुआत शाम 4:45 बजे हुई, जब भारत और चीन की टीमें आमने-सामने आईं. पहले दो क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला. चीन ने कई बार पेनल्टी कॉर्नर का लाभ उठाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उन्हें हर बार रोका. वहीं, भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपने मौके बनाए, लेकिन शुरुआती 30 मिनट में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं.
दीपिका ने गोल कर टीम इंडिया को दिलाई 1-0 की बढ़त
तीसरे क्वार्टर का पहला ही मिनट भारतीय टीम के लिए निर्णायक साबित हुआ. दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर पर शानदार गोल करते हुए टीम इंडिया को 1-0 की बढ़त दिलाई. यह गोल न केवल टीम को मनोबल देने वाला था, बल्कि जीत की दिशा में पहला ठोस कदम भी था. इसके बाद चीन ने मैच में वापसी की पूरी कोशिश की, लेकिन भारतीय टीम की रक्षात्मक रणनीति ने उनके हर प्रयास को विफल कर दिया.
8 साल बाद चीन को हराकर भारत ने जीत हासिल की
भारतीय महिला हॉकी टीम की यह जीत केवल एक मैच नहीं थी, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में उनके अद्वितीय प्रदर्शन का परिणाम थी. टीम ने ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक खेले गए सभी छह मैचों में जीत हासिल की. खास बात यह थी कि चीन के खिलाफ यह जीत आठ साल बाद फाइनल मुकाबले में मिली. इससे पहले 2016 और 2013 में भी भारत ने चीन को हराया था. आज 2024 में एक बार फिर चीन को हरा दिया है.
जीत के बाद दूधिया रोशनी से जगमगाया राजगीर का स्टेडियम
इस ऐतिहासिक जीत के बाद राजगीर का स्टेडियम दूधिया रोशनी में जगमगा उठा. दर्शकों ने झूमकर जश्न मनाया, और तिरंगे की शान में नारों की गूंज देर तक सुनाई दी. बिहार के इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस बड़े इवेंट ने राज्य को खेल के क्षेत्र में नई पहचान दी. इसके अलावा बता दें कि भारत की जीत ने न केवल खिलाड़ियों बल्कि पूरे देश को प्रेरणा दी है. यह जीत महिला हॉकी के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक बन गई है.
ये भी पढ़िए- BJP के 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया,बोले- मैं सहमत नहीं