Rajgir Mahotsav 2024: राजगीर महोत्सव के तीसरे दिन बेकाबू भीड़, जमकर टूटी कुर्सियां, देखिए तस्वीरें

बिहार के नालंदा जिला के राजगीर महोत्सव 2024 तीसरे दिन अरूणिता और पवनदीप की जोड़ी छाई रही. इंडियन आइडल से आए कलाकारों ने राजगीर महोत्सव के मौके पर एक से बढ़कर एक गायन की प्रस्तुति दी. श्रोता गायकों के एक झलक पाने को लेकर बेकाबू दिखे.

शैलेंद्र Dec 24, 2024, 06:04 AM IST
1/7

अरूणिता और पवनदीप की जोड़ी छाई रही

बिहार के नालंदा जिला के राजगीर महोत्सव 2024 तीसरे दिन अरूणिता और पवनदीप की जोड़ी छाई रही. इंडियन आइडल से आए कलाकारों ने राजगीर महोत्सव के मौके पर एक से बढ़कर एक गायन की प्रस्तुति दी. 

2/7

बेकाबू भीड़ को नियंत्रण के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी

श्रोता गायकों के एक झलक पाने को लेकर बेकाबू दिखे. वहीं, समय-समय पर जिला प्रशासन को बेकाबू भीड़ को नियंत्रण के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. 

3/7

दर्शकों ने जमकर कुर्सियां तोड़ी

इस दौरान कार्यक्रम देखने आए दर्शकों ने जमकर कुर्सियां तोड़ी. आप तस्वीर में देख सकते हैं कि कुर्सियों का क्या हाल है. कुर्सियों पूरी तरह से टूट चुकी हैं और सामने मंच पर प्रोग्राम चल रहा है.

4/7

कार्यक्रम में तोड़फोड़

वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिन्होंने इस तरह की तोड़फोड़ की है, वह भीड़ पहले ही वहां से जा चुकी थी. यह बच्चे टूटे हुए कुर्सी को देखने के लिए आए थे तभी सिक्योरिटी के लोगों ने पकड़ लिया. 

5/7

कार्यक्रम में दर्शक बेकाबू

इस मामले पर कोई भी पदाधिकारी कैमरे के सामने बोलने से परहेज किया. इसी तरह पहले दिन भी जुबिन नौटियाल के कार्यक्रम में दर्शक बेकाबू हो गए थे और उस दिन भी कई कुर्सियां टूटी थी.

6/7

तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव

बता दें कि नालंदा जिला में तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का उद्घाटन 21 दिसंबर, 2024 दिन शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने धूमधाम से किया था. 

7/7

राजगीर महोत्सव वर्ष 1986 से आयोजित किया जा रहा

इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री ने कहा था कि राजगीर महोत्सव वर्ष 1986 से आयोजित किया जा रहा है, ताकि इस स्थान की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को लोकप्रिय बनाया जा सके. 

रिपोर्ट: ऋषिकेश

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link