बाइक बनी दुल्हन की मौत की वजह? शादी के 6 महीने में ही छोड़ चली दुनिया, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
Nalanda News: बिहार के नालंदा में दहेज में मोटरसाइकिल नहीं देने पर नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगा है. जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के हुसैना गांव की घटना है.
Bihar News: नालंदा जिले में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. जुलाई 2024 में महिला की शादी हुई थी. शादी के महज 6 महीने में नव विवाहिता की मौत हो गई. दुल्हन की हत्या का आरोप ससुरावालों पर लगा है. महिला के पिता का आरोप है कि ससुरावालों ने बाइक मांग रहे थे, नहीं मिलने पर हत्या कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रवीश कुमार के साथ हुई थी शादी
घटना जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के हुसैना गांव की है. यहां पर नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के ऊपर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. मृतक के पिता ने बताया कि सोनम कुमारी की शादी जुलाई 2024 में हुसैना गांव के रवीश कुमार के साथ हुई थी.
दहेज में मोटरसाइकिल खरीदने के लिए 2 लाख रुपए की मांग
उन्होंने बताया कि शादी के कुछ ही महीने बाद ही ससुराल पक्ष की तरफ से दहेज में मोटरसाइकिल खरीदने के लिए 2 लाख रुपए की मांग किया जाने लगा. दहेज नहीं देने पर विवाहिता को अक्सर ससुरालवालों प्रताड़ित भी करते थे.
यह भी पढ़ें:क्या यश कुमार अपनी एक्स वाइफ अंजना सिंह के आ रहे करीब? चर्चा तो यहीं हो रही
पुलिस घटना की छानबीन कर रही
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने ही विवाहिता की गला दबाकर हत्या की है. हत्या करने के बाद आरोपा घटनास्थल से फरार हो गए. फिलहाल, स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
रिपोर्ट: ऋषिकेश
यह भी पढ़ें:सिर पर 20 रुपए की पानी वाली बोतल रख, जब खेसारी ने किया कुर्सीवाला डांस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!