Bihar NDA Seat Sharing: वैसे तो एनडीए में जिस तरह से सीट शेयरिंग का ऐलान हुआ है, उसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए लेकिन राजनीति की खबरें हैं तो थोड़ी बहुत माथापच्ची करनी पड़ सकती है. मोटे तौर पर सीटों को देखें तो जेडीयू को शिवहर सीट दी गई है, जो पिछली तीन बार से भाजपा के पास थीं. वहीं पिछली बार नवादा सीट लोजपा के पास थी जो अब भाजपा ने फिर से वापस ले ली है. वहीं गया सीट जेडीयू के पास थी तो अब मांझी वहां हम की राजनीति करेंगे और काराकाट सीट भी जेडीयू के पास थी तो इस बार उपेंद्र कुशवाहा को करिश्मा दिखाने का मौका दिया गया है. भाजपा पिछली बार की तरह इस बार भी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अंतर यही होगा कि उसकी शिवहर सीट जेडीयू के पास चली गई है तो बदले में उसे नवादा सीट मिल गई है. शिवहर सीट से रमा देवी भाजपा से तो नवादा सीट से चंदन सिंह लोजपा सांसद हैं. वहीं काराकाट सीट से महाबली सिंह जेडीयू से सांसद हैं तो गया लोकसभा सीट पर पिछली बार जेडीयू के विजय कुमार अभी सांसद हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन 4 सीटों के अलावा बाकी सीटों पर बिहार में कोई खास रद्दोबदल नहीं किया गया है. कम से कम सीटों के बंटवारे में तो यह बात कही जा सकती है. अब अगर भाजपा या जेडीयू प्रत्याशियों की घोषणा करती हैं तो यह देखना होगा कि उसमें कितना परिवर्तन किया गया है. 2014 में नवादा सीट भाजपा के पास थी और वहां से गिरिराज सिंह सांसद चुने गए थे. 2019 में भाजपा ने नवादा सीट लोजपा को दे दिया और गिरिराज सिंह को बेगूसराय से चुनाव मैदान में उतारा था. हालांकि कहते हैं कि गिरिराज सिंह बेगूसराय से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे, लेकिन वे लड़े और जीते भी थे. गिरिराज सिंह ने 422,217 वोटों के बड़े अंतर से भाकपा के कन्हैया कुमार को हराया था. गिरिराज सिंह को 692193 यानी 56.48 प्रतिशत वोट मिले थे तो कन्हैया कुमार को 269976 यानी 22.03 प्रतिशत ही वोट मिल पाए थे.


शिवहर सीट की बात करें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रमा देवी ने राजद के सैयद फैसल अली को 340,360 वोटों से हराया था. रमा देवी को 608678 यानी 60.59 प्रतिशत तो राजद के सैयद फैसल अली को 268318 यानी 26.71 प्रतिशत वोट ही मिल पाए थे. 


अब बात करते हैं नवादा सीट की. नवादा सीट 2019 के लोकसभा चुनाव में लोजपा के पास थी और लोजपा की ओर से यहां से चंदन सिंह प्रत्याशी बनाए गए थे. चंदन सिंह को 4,95,684 यानी 52.59 प्रतिशत तो राजद की विभा देवी को 3,47,612 यानी 36.88 वोट ही मिल पाए थे. इस तरह चंदन सिंह ने विभा सिंह को 148,072 वोटों से हराया था. 


गया की बात करें तो जेडीयू के विजय कुमार ने हम के जीतनराम मांझी को 152,426 वोटों से हराया था. विजय कुमार को 4,67,007 यानी 48.79 प्रतिशत तो जीतनराम मांझी को 314581 यानी 32.86 प्रतिशत ही वोट हासिल हुए थे.


यह भी पढ़ें: लवली आनंद के लिए भाजपा ने कुर्बान कर दी शिवहर सीट, क्या रमा देवी का कट गया पत्ता?


काराकाट लोकसभा सीट पर जेडीयू के महाबली सिंह को 398408 यानी 45.86 प्रतिशत वोट मिले थे तो रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा को 313866 यानी 36.13 प्रतिशत ही वोट हासिल हुए थे. इस तरह महाबली सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को 84,542 वोटों से मात दी थी.