Nawada News: बिहार के नवादा जिले के सिंघना में घर वापसी करने वाले दलित परिवारों का वैदिक हवन यज्ञ से शुद्धिकरण किया गया. ये लोग हिन्दू से ईसाई धर्म मे परिवर्तित हो गए थे. यह दलित परिवार रोग बीमारी को ठीक करना, दुःख को भागना, कर्ज से मुक्ति, तमाम समस्यों का समाधान जैसे बातों का प्रलोभन की वजह से ईसाई धर्म को कबूल कर लिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बिहार के विभिन्न इलाकों में कई लोगों का धर्म भी परिवर्तन कर दिया गया. जहां लोग हिन्दू से ईसाई धर्म मे परिवर्तित हो गए. रोग बीमारी को ठीक करना, दुःख को भागना, कर्ज से मुक्ति, तमाम समस्यों का समाधान जैसे बातों का प्रलोभन देकर भोले भाले लोगों को ठगा जा रहा है.


ताजा मामला रोह प्रखंड के सिंघना गांव में देखने को मिला है. जहां दलित महादलित लोगों का धर्म परिवर्तन कर दिया गया. लगभग 10 से 15 घरों के 30 से 35 लोगों अपना धर्म परिवर्तन कर लिया. उसी के खिलाफ अब आवाज उठाने लगी है और लोगों की पुनः घर वापसी कराई जा रही है. जिसमें कई हिन्दू धार्मिक संगठन भी सामने आने लगे है. इसी क्रम में रूपौ थाना क्षेत्र के सिंघना गांव में शिव मंदिर में हवन कर इनलोगों का शुद्धिकरण किया गया और घर वापसी करायी गयी. बजरंग दल, विहिप, वेद प्रचारक दल समेत अन्य हिन्दू संगठन और ग्रामीणों की मौजूदगी में बड़े पैमाने पर हवन किया गया.


स्वामी सर्वानंद शिष्य वेद प्रचार मंडल बिहार के अध्यक्ष देवेंद्र शास्त्री की मौजूदगी में दलित परिवारों ने बताया कि उन्हें बहला-फुसला और प्रलोभन देकर ईसाई धर्म मानने को तैयार किया गया. उनसे कहा गया कि ईसाई धर्म मानने से उन्हें काफी लाभ होगा. जीवन में सभी रोग और कष्ट दूर हो जायेंगे. झाड़-फूंक से सभी बीमारी का इलाज कर दिया जायेगा. इसके बाद उन लोगों ने ईसाई धर्म मानना शुरू कर दिया. मगर जब हमें यह पता चला कि हमारे साथ छलावा किया गया है, तो हमलोगों ने घर वापसी का निर्णय लिया. हमलोग सनातनी थे और सनातनी होकर ही जीवन व्यतीत करते हैं. 


यह भी पढ़ें:पटना में सुई की मस्जिद के पास फायरिंग, बदमाश मेडिकल शॉप में तोड़फोड़ कर फरार


विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के जिला संयोजक अनीश कुमार, छत्रपति शिवाजी के जितेंद्र प्रताप उर्फ जीतू समेत दर्जनों सनातनियों ने सिंघना गांव में धर्मांतरण के खिलाफ बैठक किया था. धर्म परिवर्तन करने वाले दलित परिवारों के साथ बातचीत की. इसके बाद धर्म परिवर्तन करने वाले सभी दलित परिवारों ने स्वेच्छा से घर वापसी का निर्णय लिया. स्वामी सर्वानंद शिष्य वेद प्रचार मंडल द्वारा सिंघना में घर वापसी करने वाले दलित परिवारों का वैदिक हवन यज्ञ के द्वारा शुद्धिकरण किया गया। पूरा कार्यक्रम मंगलवार को आयोजन किया गया था.


रिपोर्ट: यशवंत सिन्हा


यह भी पढ़ें:इंस्टाग्राम पर प्यार, दोनों घर से फरार, फिर की शादी, 2 ही दिन में अलग


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!