ईशान किशन को अचानक मिल गई कप्तानी, क्या अब डूबती नैय्या हो जाएगी पार?
Ishan Kishan News: बिहार के लाल ईशान किशन को अचानक झारखंड क्रिकेट टीम की कप्तानी मिल गई. अब माना जा रहा है कि कप्तानी मिलने के बाद उनके पास एक सुनहरा मौका है टीम इंडिया में वापसी करने का, क्योंकि वह टीम से बाहर चल रहे हैं.
Ishan Kishan: भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन आगामी बुची बाबू ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी करेंगे. जो 15 अगस्त से तमिलनाडु में शुरू होने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट है. हालांकि, शुरुआत में किशन को झारखंड की टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन वह 14 अगस्त, 2024 दिन बुधवार को चेन्नई में टीम से जुड़ेंगे.
झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) से उनके अपील की वजह से ईशान किशन को बुची बाबू ट्रॉफी में शामिल करने में हेल्प मिली. दरअसल, ईशान किशन ने वापसी को लेकर पहले कोई जानकारी नहीं दी थी. मगर, उन्होंने जैसे की कहा कि वह खेलने के लिए तैयार हैं तो उनको टीम में शामिल कर लिया गया.
दरअसल, ईशान किशन के लिए यह साल एक चैलेंज की तरह रहा है. जिसमें श्रेयस अय्यर के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के केंद्रीय अनुबंध से उनका बाहर होना एक झटका था. राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं चुने जाने के बावजूद ईशान किशन ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी मैचों से किनारा कर लिया.
बता दें कि ईशान किशन पिछले साल दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से नाम वापस ले लिया. भारत के लिए उनका आखिरी टी-20 मैच पिछले साल नवंबर में था और वह झारखंड से जुड़े रणजी मैचों में नहीं खेले थे.
अब माना जा रहा है कि ईशान किशन के पास टीम इंडिया में वापसी करने का शानदार मौका है. वह घरेलू टूर्नामेंट खेलकर बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.