Nawada Fire News: नवादा में दलित बस्ती को जलाए जाने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. मुख्यमंत्री ने घटना की निंदा करते हुए एडीजी (कानून व्यवस्था) को व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल का दौरा करने और जांच की निगरानी करने को कहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने सभी संदिग्धों को जल्द से जल्द पकड़ने पर जोर दिया है. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को धर दबोचा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: आग लगाने के आरोप में 15 लोग सलाखों के पीछे, वारदात की जांच करेगी एसआईटी


मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा है कि कानून अपने हाथ में लेने वालों को पकड़ा जाना चाहिए और दंडित किया जाना चाहिए. उन्होंने राज्य भर के सभी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कानून का शासन कायम रहना चाहिए. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने डीएम और एसपी को सभी स्थानीय जेलों में तलाशी लेने का भी निर्देश दिया है, ताकि किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि को रोका जा सके.


प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि बुधवार शाम को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मांझी टोला में हुई हिंसा की वजह शायद भूमि विवाद हो सकता है. नवादा के जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमार वर्मा ने बताया, जिला पुलिस ने घरों में आग लगाने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की आगे की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और किसी भी संदिग्ध को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है. 


READ ALSO: नवादा के बहाने जेहन में उतर आए लक्ष्मणपुर बाथे, शंकर बिगहा और बेलछी नरसंहार


उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी नुकसान की सही सीमा की रिपोर्ट देंगे. उन्होंने कहा, हम विस्थापित लोगों को भोजन के पैकेट और पीने के पानी सहित राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं. पीड़ितों के लिए अस्थायी टेंट लगाए गए हैं. वर्मा ने इस बात का खंडन किया कि घटना में मवेशी जल गए थे.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!