Nawada News: बिहार के नवादा जिले में जमीनी विवाद की शिकायत पर पहुंची डायल 112 की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में डायल 112 के पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत कुल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवादा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवरा गांव में यह घटना हुई है. यहां जख्मी पुलिसकर्मियों का बौरी पीएससी में इलाज किया गया. पकरीबरामा एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर डायल 112 की टीम को सूचना मिली, जिसके बाद डायल 112 शाहपुर के रेवरा गांव पहुंची. रेवरा गांव निवासी वादी नवीन कुमार के घर के पास बड़ी संख्या में ईंट, पत्थर फेंका हुआ पाया गया.


उन्होंने कहा कि पूछताछ के क्रम में बताया गया कि जमीन विवाद को लेकर गांव के ही रजनीश उर्फ राजा, गौरव कुणाल, बिट्टू कुमार, अभिराम कुमार ने उनके घर पर ईंट, पत्थर चलाने लगे. इसी को लेकर जब पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने गई तो ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर लाठी डंडे लोहे के रोड और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. 


यह भी पढ़ें:'तुम मोटी हो...', महिला को बेहोश कर ऑपरेशन थिएटर से भागे डॉक्टर,जानें नसबंदी कनेक्शन


एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि इस हमले में घायल पुलिसकर्मी किसी तरह वहां से अपने आप को बचाकर इलाज के लिए बौरी अस्पताल पहुंचे. बाद में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर घटनास्थल पर छापेमारी चलाया गया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी इलाके में की जा रही है.


रिपोर्ट: यशवंत सिन्हा


यह भी पढ़ें:2 लड़के, 2 लड़कियां नशे में बिना कपड़ों के फ्लैट में कर रहे थे डांस, तभी आ गई पुलिस


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!