LJP के कारण NDA को हुआ 25-30 सीटों का नुकसान, वरना 150 सीट पर होती जीत- सुशील मोदी
सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि 150 सीट तक का अनुमान था, लेकिन LJP के कारण NDA को 25 से 30 सीटों का नुकसान हुआ है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम में एनडीए को स्पष्ट मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विकास के नाम पर वोट जनता ने दिया है. एनडीए सरकार ने बिजली, सड़क, पानी लोगों के घर तक पहुंचाया है. लोगों को NDA सरकार पर भरोसा है, इसलिए लोगों ने दोबारा चुना है.
सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि 150 सीट तक का अनुमान था, लेकिन LJP के कारण NDA को 25 से 30 सीटों का नुकसान हुआ है.
उन्होंने कहा कि 10 लाख नौकरी की बात की, लेकिन जनता ने भरोसा नहीं किया है. उल्टे आरजेडी और कांग्रेस की सीटें घट गईं.जनता विश्वसनीयता भी देखती है सिर्फ चुनाव के समय वादा करने से कुछ नहीं होता.
बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की रैलियों में भीड़ को टारगेट करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि भीड़ वोट में तब्दील नहीं होती है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ही मुख्यमंत्री होंगे, कोई भ्रम नहीं है. डिप्टी सीएम कौन बनेगा ये केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.