बांका: बिहार (Bihar) में होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों द्वारा जोरों- शोरों से प्रचार चल रहा है. इसी क्रम में बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) बाकां के बेलहर विधानसभा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुशील मोदी ने विधानसभा का दौरा किया और रोड शो के जरिए जेडीयू उम्मीवार के समर्थन में वोट मांगा. उनके साथ राज्य सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल भी मौजूद रहे.


उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में एनडीए  (NDA) मजबूत है और राज्य में होने वाले उपचुनाव (Bihar Bypoll) में एनडीए सभी सीटों पर भारी मतों से जीत दर्ज करेगी.


उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने महागठबंधन (Grand Alliance) को करारी शिकस्त दी थी और अब इसमें भगदड़ मची हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए और यूपीए में 20 प्रतिशत वोटों का अंतर था. लेकिन इस उप चुनाव में जीत उससे भी बड़ी होगी. 


वहीं, बीते दिनों बिहार में आई आपदा को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि विपक्ष कहीं भी दिखाई नहीं पड़ रहा है. साथ ही, बिहार की जनता एनडीए के साथ है. उन्होंने कहा कि आपदा के सरकारी खजाने पर पहला अधिकार पीड़ितों का है. 


सुशील मोदी ने कहा कि अगर बिहार में बाढ़ नहीं आती तो, ये सारे पैसे राज्य के विकास पर खर्च किए जाते. 


आपको बता दें कि बिहार की पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उप चुनाव होने हैं. जबकि वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.