नीतीश कुमार का गिरिराज सिंह को जवाब, कहा- `दूसरों का सम्मान नहीं करने वाले धार्मिक नहीं`
नीतीश कुमार ईद के मौके पर पटना के गांधी मैदान पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि बिहार में सूखे की स्थिति है. उन्होंने लोगों से कहा कि सूखे को लेकर दुआ करें.
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गिरिराज सिंह के ट्वीट पर बिना नाम लिए मिशाना साधा. पटना के गांधी मैदान में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की बातें बनाने की आदत होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं शुरू से इन लोगों को जानता हूं. ये लोग मीडिया में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कुछ लोगों की आदत होती है की कुछ भी बयान देते हैं कि मीडिया में प्रचलित हो जाएं. शुरू से ही मेरी भावना रही है कि सबके लिए इज्जत का भाव रखें. जो दूसरों का सम्मान नहीं करता, वह व्यक्ति धार्मिक नहीं है. वह धर्म को बदनाम करना चाहता है.
नीतीश कुमार ईद के मौके पर पटना के गांधी मैदान पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि बिहार में सूखे की स्थिति है. उन्होंने लोगों से कहा कि सूखे को लेकर दुआ करें.
ज्ञात हो कि गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इफ्तार पार्टी को लेकर तंज कसा था. चार तस्वीर ट्वीट कर उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर फलहार का आयोजन करते तो और सुंदर-सुंदर तस्वीर आती. गिरिराज सिंह ने जो तस्वीरें ट्वीट की हैं, उन तस्वीरों में सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, जीतनराम मांझी के साथ-साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी शामिल हैं.
गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फटो आते? अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते हैं?'