Sonia Gandhi को Bharat Ratna देने की मांग पर नीतीश कुमार ने कसा तंज, कहा...
नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र में इस सरकार से पहले संप्रग दो बार सत्ता में रही और उन्हें तभी यह सम्मान ले लेना चाहिए था.
पटना: बिहार के मुख्यमत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ (Bharat Ratna) देने की मांग को लेकर बुधवार को तंज कसा.
पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) में विधि-व्यवस्था (Law & Order) की समीक्षा करने के बाद बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर नीतीश ने कहा कि केंद्र में इस सरकार से पहले संप्रग दो बार सत्ता में रही और उन्हें तभी यह सम्मान ले लेना चाहिए था.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'उन लोगों के पास पहले ही सरकार थी. जो आज मांग कर रहे हैं पहले ही दिलवा देते.' पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए इस सुझाव के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, 'सभी को मांग उठाने का अधिकार है.'
कांग्रेस विधायकों में टूट की चर्चा को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर नीतीश ने कहा, 'हम तो अपने काम में लगे रहते हैं. इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं.'
(इनपुट-भाषा)