Bihar: जनरल टिकट के लिए यात्रियों को अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन! बिहार के 43 स्टेशनों पर लगे 127 ATVM


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रेल दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है अमेरिका के बाद, लेकिन अभी भी लोगों को रेल से सफर करने में काफी परेशानी का सामना करना पडता है. जो लोग IRCTC से रेल का टिकट काटते है उन्हें काफी मशक्कत करने की जरुरत नहीं पड़ती हैं. लेकिन जो गरीब, आम लोग है जिनका रेल ही एकमात्र माध्यम है सफर का... उन्हें रेल की टिकट लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनों के कतार में लगना पड़ता है. काफी इंतजार करना पड़ता है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं. इसी परेशानी को देखते और यात्रियों को इससे छुटकारा दिलाने के लिए बिहार के पूर्व मध्य रेलवे के 43 स्टेशनों पर 127 एटीवीएम लगाया जाएगा. 


क्या है एटीवीएम?


एटीवीएम एक ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन है जिससे यात्री बड़े ही आसानी से अपना टिकट ले पाएंगे. अब बिहार के यात्रियों को टिकट के लिए लंबी- लंबी लाइनों के कतार में लगने की जरूरत नहीं हैं. इस ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के माध्यम से वो बड़े ही आसानी से जनरल टिकट को काट सकते है. इसी क्रम में अब तक बिहार के पूर्व मध्य रेल के 43 प्रमुख स्टेशनों पर 127 एटीवीएम स्थापित किए गए हैं. 
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 43 प्रमुख स्टेशनों पर 127 एटीवीएम स्थापित किए गए हैं. इनमें दानापुर मंडल के 13 स्टेशनों पर 38 एटीवीएम, समस्तीपुर मंडल के 9 स्टेशनों पर 29 एटीवीएम, सोनपुर मंडल के 8 स्टेशनों पर 24 एटीवीएम, पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के 6 स्टेशनों पर 18 एटीवीएम तथा धनबाद मंडल के 7 स्टेशनों पर 18 एटीवीएम कार्य कर रहे हैं. जल्द ही पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर भी 40 और एटीवीएम स्थापित हो जाएंगे. इसकी प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है.


प्लेटफॉर्म टिकट भी काटेगा एटीवीएम


पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि एटीवीएम के जरिए रेल यात्री टिकट काउंटर पर बिना लाइन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद कर आसानी से यात्रा कर सकते हैं. प्रमुख स्टेशनों पर स्वचालित अनारक्षित टिकट वेंडिंग मशीन, टिकट काउंटर के आसपास स्थापित किए गए हैं. कई स्टेशनों पर एटीवीएम को स्टेशन के प्रवेश परिसर में भी स्थापित किया गया हैं. जिससे यात्रियों को टिकट लेने और ट्रेन पकड़ने के बीच कम समय लगे. जो लोग अपने परिजनों को छोड़ने जाते है वो एटीवीएम से प्लेटफार्म टिकट भी काट सकते है. अब प्लेटफॉर्म टिकट के लिए भी लोगों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. आपको बता दें एटीवीएम चौबीसों घंटे काम करेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि दानापुर मंडल के पटना, राजेंद्र नगर, दानापुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, मोकामा, जहानाबाद, दिलदारनगर, पटना साहिब, झाझा, बिहार शरीफ, लखीसराय स्टेशनों पर कुल 38 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन उपलब्ध कराए जा चुके हैं. जबकि, सोनपुर मंडल के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, सोनपुर, मानसी, नवगछिया, बेगूसराय स्टेशनों पर 24 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन उपलब्ध हैं.