Pakur News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Former Chief Minister Champai Soren) ने 3 अक्टूबर, 2024 दिन गुरुवार को कहा कि संथाल परगना से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने और उनके की तरफ से हड़पी गई जमीन वापस लेने का समय आ गया है. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पूर्व नेता सोरेन की इस टिप्पणी से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश में हिंदुओं और आदिवासियों की आबादी में कमी आने की चेतावनी दी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर राज्य की पहचान, संस्कृति और विरासत की कीमत पर घुसपैठियों को समर्थन देकर खतरनाक वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया था. इस तरह से राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर सियासी हमला किया गया.


पाकुड़ के शाहरकोल पंचायत के अंतर्गत गोकुलपुर हाट मैदान में आदिवासी समाज की सभा को चंपई सोरेन ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम किसी भी घुसपैठिए को अपनी जमीन पर रहने नहीं देंगे, जहां हमारे पूर्वज पैदा हुए और अपनी संपत्ति और स्वाभिमान के लिए अंग्रेजों से लड़े. हम बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे और अपनी जमीन वापस लेंगे.


यह भी पढ़ें:बिहार के 12 जिलों में बाढ़ से हाहाकार, 5 की मौत, कई नदियों ने धारण किया रौद्र रूप


पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने तिलका मांझी, वीर सिदो-कान्हू, चंड-भैरव और फूलो-झानो जैसे महापुरूषों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने अंग्रेजों को चुनौती दी थी. चंपई सोरेन (Champai Soren) ने नाम किसी का नहीं लिया, लेकिन सोरेन सरकार पर जोरदार हमला किया.


इनपुट: भाषा


यह भी पढ़ें:जयराम महतो ने 6 सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान, JLKM की पहली लिस्ट जारी


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!