Pakur News: पाकुड़ में आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल मामले को लेकर दो समुदायों में गुरुवार को जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस की दो गाड़ियों के शीशे भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए. इसके बाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तारानगर पंचायत के उल्लूपाड़ा गांव में एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा, एसडीपीओ डीएन आजाद समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर एक लड़की का फोटो और वीडियो वायरल करने को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. खबर लिखे जाने तक गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस और प्रशासन के अफसर शांति व्यवस्था बहाली को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जानकारी के अनुसार, पाकुड में एक युवती का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल कर दिया गया था. पूरा विवाद यही से शुरू हुआ और बाद में सांप्रदायिक घटना का रूप ले लिया. इस विवाद में एक समुदाय के दर्जन भर से अधिक घरों में तोड़फोड़ हुई है. उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों ने घरों में रखे मोटरसाइकिल के अलावा घरों और दुकानों में भी तोड़फोड़ की. 



इसके अलावा पुलिस को दो गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया. कई थाना के थानेदार और अफसर भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव में कैंप कर रहे हैं. इस बीच पथराव होने की वजह से 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है. 


वहीं, जिला प्रशासन की ओर से दोषियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. जिला प्रशासन का कहना है कि घटना में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. 


रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक