Pakur News: झारखंड के पाकुड़ जिला जज अचनाक एक वृद्धाश्रम पहुंच गए. जज साहब के वृद्धाश्रम पहुंचते ही वहां हलचल मच गईं. दरअसल, 17 दिसंबर, 2024 दिन मंगलवार को पाकुड़ के सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी में स्थित वृद्धाश्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह पहुंचे और आश्रम का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्ध जनों का हाल-चाल जाना और उनलोगों से बातचीत कर उनकी बातों को सुना.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस क्रम में सभी वृद्धों के बीच फल बांटा गया. साफ सफाई, पानी, बिजली समेत रह रहे वृद्ध के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें सभी वृद्ध जनों का स्वास्थ्य की जांच कराई गईं. स्वास्थ्य जांच के दौरान वृद्ध जनों के बीच दवा का वितरण किया गया. 


प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह ने कहा कि वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्ध जनों को किसी प्रकार के स्वास्थ्य को लेकर परेशानी ना हो इसके लिए अटल क्लिनिक खुलवाया जाएगा. मेडिकल के टीम को भी सप्ताह में एक बार स्वास्थ जांच को लेकर कैंप लगाने का भी निर्देश दिया गया. 


यह भी पढ़ें:बिहार का माड़ी गांव जहां है हिंदुओं की मस्जिद! आज भी होती है 5 वक्त की अजान


इस दौरान वृद्ध आश्रम में खिड़की के शीशे टूटा मिला. इस पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मरम्मती करने का निर्देश दिया. पाकुड़ में अचानक जिला जज के वृद्धाश्रम का दौरा करने की चर्चा खूब हो रही है.


रिपोर्ट:सोहन प्रमाणिक


यह भी पढ़ें:बाइक बनी दुल्हन की मौत की वजह? शादी के 6 महीने में ही छोड़ चली दुनिया


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!