बूढ़े मां-बाप, पत्नी और ड्राइवर के साथ बीजेपी विधायक ने की मारपीट, पीड़ित ने लगाया आरोप
Palamu Latest News: बीजेपी विधायक पर अपने ड्राइवर के परिवार वालों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. ड्राइवर की पत्नी ने विधायक कुशवाहा डॉ. शशिभूषण मेहता पर आरोप है कि वह घर में सीधे घुसे और हम लोगों को मारने लगे. इस घटना के खिलाफ हम लोग मार्च निकाल रहे हैं और विधायक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Palamu News: झारखंड के पांकी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक कुशवाहा डॉ. शशिभूषण मेहता पर एक गंभीर आरोप लगा है. बीजेपी विधायक पर अपने ड्राइवर और उसकी पत्नी, मां और पिता के साथ मारपीट का आरोप लगा है. पीड़ित परिवार ने कार्रवाई के लिए प्रतिवाद मार्च निकाला है.
बीजेपी विधायक पर ड्राइवर जनकधारी प्रजापति पर चोरी का आरोप
दरअसल, बीजेपी विधायक पर ड्राइवर जनकधारी प्रजापति पर चोरी और गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उसके घर में घुसकर उसके बूढ़े मां, बाप और पत्नी के साथ मारपीट का आरोप है.
झारखंड कुम्हार समन्वय समिति के बैनर तले प्रतिवाद मार्च निकाला
इस घटना को लेकर पीड़ित परिजनों ने 25 जुलाई, 2024 दिन गुरुवार को झारखंड कुम्हार समन्वय समिति के बैनर तले प्रतिवाद मार्च निकाला. साथ ही बीजेपी विधायक का पुतला जलाया.
पीड़ित ड्राइवर की पत्नी का आरोप
पीड़ित ड्राइवर की पत्नी ने बताया कि बीजेपी विधायक कुशवाहा डॉ. शशिभूषण मेहता ने घर में घुसकर सभी से मारपीट की है. वहीं, मामले को लेकर विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज कुम्हार समाज के लोगों ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
रिपोर्ट: श्रवण कुमार सोनी