Palamu News: झारखंड के पलामू शहर में उस वक्त हालात बिगड़ गए, जब नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने के दौरान शिव मंदिर की दीवार तोड़ दी. घटना दिनीनगर शहर के भारत माता चौक के पास की है. इस घटना से नाराज होकर स्थानीय सड़क पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा काटा. स्थानीय लोगों ने निगम के कुछ कर्मियों पर पक्षपात करते हुए मंदिर के दीवार तोड़ने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों तोड़फोड़ का विरोध करते हुए मुख्य सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. घटना को देखते हुए अंचलाधिकारी अमरदीप बलहोत्रा और शहर थाना प्रभारी देवब्रत पोद्दार लोगों को समझाने पहुंचे, लेकिन लोग नगर आयुक्त को बुलाने की मांग पर अड़े, जिसके कारण सड़क जाम लगा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, अतिक्रमण हटाओ अभियान में साहित्य समाज चौक के पास संस्कृत महाविद्यालय के सामने मंदिर का बाउंड्री तोड़ दिया गया. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे लोगों के अनुसार गुरुवार (19 दिसंबर) की शाम चार बजे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए नगर निगम के कर्मी साहित्य समाज चौक की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में पड़ने वाले शिव मंदिर की बाउंड्री को जीएम लैंड में बताकर तोड़ दिया गया है. इस घटना के बाद श्रीराम सेना के राज्य प्रमुख पंकज जायसवाल, पूर्व डिप्टी मेयर मंगल सिंह, गणेश गिरी के नेतृत्व में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने नगर आयुक्त से माफी मांगने और मंदिर की बाउंड्री वॉल को नए सिरे से बनवाने की मांग की है.


ये भी पढ़ें- Palamu News: पलामू में कार ने मचाया मौत का तांडव, 5 को कुचला, 2 की मौत


स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क जाम किये लोगों के अनुसार मंदिर काफी पुराना है, लगभग 20 वर्ष से भी अधिक पहले बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया था. नगर निगम के अधिकारियों को मना करने के बाद भी उसे तोड़ दिया गया है. बता दें कि नगर आयुक्त जावेद हुसैन के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. नगर आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण हटाकर शहर को जाम से मुक्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. सरकारी भूमि पर किसी को भी कब्ज़ा करने का अधिकार नहीं है. अतिक्रमण मुक्त करने के बाद सड़कें चौड़ी हो जाने से आम राहगीरों राहत मिलेगी.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!