किसानों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पप्पू यादव, कहा- 22 को करेंगे राजभवन मार्च
इस मौके पर पप्पू यादव ने किसानों के समर्थन में 22 दिसंबर को राजभवन मार्च करने की घोषणा की और आगे आने वाले दिनों में गांधी मैदान में सभा करने को कहा.
पटना: दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन का लगभग हर दल ने समर्थन किया है. इस बीच बिहार में कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव बैठ गए हैं. उन्होंने पटना में आज किसानों के पैरों को पखारा.
इसके बाद आयोजन धरनास्थल बड़ी पहाड़ी गया मोड़, बाइपास में अपने पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बैठ गए. इससे पहले चार दिनों से लगातार यहां धरना दिया जा रहा है.
इस मौके पर पप्पू यादव ने किसानों के समर्थन में 22 दिसंबर को राजभवन मार्च करने की घोषणा की और आगे आने वाले दिनों में गांधी मैदान में सभा करने को कहा.
वही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि तीनों कृषि संबंधित कानूनों से पहले मंडियों पर पूंजीपतियों का कब्ज़ा होगा और फिर धीरे-धीरे किसानों से उनकी जमीन भी छीन ली जाएगी. जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा.
बता दें कि बिहार में पहले ही किसानों के समर्थन में कई विपक्षी दल उतरे हैं. वामपंथी पार्टियां, आरजेडी, कांग्रेस के अलावा बिहार की तमाम विपक्षी क्षेत्रिय पार्टियों ने भी कृषि बिल का विरोध किया है. हालांकि सरकार ने अपने इस फैसले को किसानों के हित में बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.