पटना: कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से वैसे तो मंगलवार को पटना हाईकोर्ट में वकीलों व मुवक्किलों समेत अन्य कर्मियों की कमी दिखी. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल व न्यायमूर्ति एस कुमार की खंडपीठ समेत अन्य न्यायाधीशों ने अपने-अपने न्याय कक्ष में मुकदमों की सुनवाई की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लेखनीय है कि पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता संघों के आग्रह पर कोर्ट प्रशासन ने सीमित संख्या में व आवश्यक मुकदमों की सुनवाई करने का निर्णय लिया है. फिलहाल नियमित जमानत व अत्यावश्यक मुकदमों की सुनवाई ही हो पा रही है. 


इस बीच हाईकोर्ट परिसर में कोरोना वायरस के मद्देनजर जो जागरूकता कैंप मंगलवार को लगने वाला था, उसे उसे हाईकोर्ट प्रशासन ने रद्द कर दिया है. हाईकोर्ट स्थित सरकारी अस्पताल व कोरोना मामले में मेडिकल परामर्श देने के लिए परिसर के गेट नंबर 3 व 4 के नजदीक बनाये गए कैम्प में मेडिकल स्टाफ तैनात कर दिए गए हैं. 


अस्पताल में भी डॉक्टरों समेत अन्य कर्मी हर परिस्थिति से लड़ने को तैयार हैं. सफाईकर्मी भी हाईकोर्ट परिषर को साफ सुथरा करने में निरंतर लगे हुए हैं.