पटनाः Humsafar Express derailed: बिहार से रेल हादसे की खबर सामने आई है. यहां हमसफर एक्सप्रेस के दो से तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. सामने आया है कि कटिहार से दिल्ली जा रही चंपारण हमसफर एक्सप्रेस की तीन बोगी पटरी से उतर गई. घटना शनिवार को हरि नगर रेलवे स्टेशन के पास हुई. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. रेलवे की ओर से राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 सप्तक्रांति सुपर फ़ास्ट ट्रेन हुई लेट
जानकारी के मुताबिक, बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में रेल हादसे हुआ है. यहां हमसफर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसा कटिहार से दिल्ली जाने वाली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस के साथ हुआ है. घटना शनिवार दोपहर बाद हरिनगर रेलवे स्टेशन पर हुई है, जहां पटरी से ट्रेन के डिब्बे बेपटरी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली से कटिहार जा रही चंपारण हमसफर एक्सप्रेस की तीन बोगी अचानक पटरी से उतर गई. घटना के बाद नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर आवागमन पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया है. इसके चलते सप्तक्रांति सुपर फ़ास्ट ट्रेन भी आधा घंटा तक खड़ी रही.


किसी यात्री को नहीं हुआ नुकसान
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. रेलवे विभाग यातायात को शुरू करने में जुड़ा है. घटना के बारे में पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बताया गया है कि समस्तीपुर मंडल के पनियहवा-नरकटियागंज रेलखंड के बीच दिन के 3 बजे हरिनगर से गुजरते समय 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का एस-1 और एस-2 कोच पटरी से उतर गए. घटना में किसी भी यात्री को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.