डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने `घरवालों` के लिए खोला तोहफे का पिटारा, गोपालगंज में बनेगा 500 बेड वाला अस्पताल
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज यानी शनिवार को गोपालगंज जिलावासियों को जमकर सौगात दी है.
Gopalganj: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज यानी शनिवार को गोपालगंज जिलावासियों को जमकर सौगात दी है. इस दौरान उन्होंने अपने गृह जिला गोपालगंज के मॉडल सदर अस्पताल में 500 बेड का अस्पताल बनाने के लिए आधारशिला रखी.
इस दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा महागठबंधन सरकार बनने के बाद आज हमारा आगमन गोपालगंज जिले में हुआ है. बचपन से हम थावे मां का आशीर्वाद लेते आ रहें हैं. हमारे गोपालगंज के सांसद विधायक चाहते थे कि यहां पर काम तेज़ी से हो. इस दौरान उन्होंने यहां पर करीब 600 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोपालगंज के थावे में 500 करोड़ का मेडिकल कॉलेज बनेगा. इसके अलावा गोपालगंज के झझवा सिधवलिया में ट्रामा सेंटर खोला जायेगा. जबकि थावे मंदिर के साथ उसके प्रांगण का विकास भी किया जायेगा.
वहीं, तेजस्वी अपने गृह जिला गोपालगंज के मॉडल सदर अस्पताल में 500 बेड का अस्पताल बनाने के लिए आधारशिला भी रखी. बिहार सरकार ने 34 करोड़ 75 लाख रुपये की राशि इस अस्पताल के लिए आवंटित की है. इसको लेकर बीएमएस आइसीएल (बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड) की ओर से टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. शिलान्यास के बाद बीएमएसआइसीएल की ओर से भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. ये 2023 में बनकर तैयार हो जायेगा.
गौरतलब है कि सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड पहले एक्सरे कक्ष से संचालित हो रहा था. लेकिन तत्कालीन डीएम पंकज कुमार ने पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत कराकर वर्ष 2014 में इमरजेंसी वार्ड को दूसरे भवन में शिफ्ट कर दिया था. हालांकि इमरजेंसी वार्ड का भवन हल्की बारिश में भी नाले के पानी से लबालब भर जाता था. ऐसे में नया भावन बनने से बिल्डिंग की परेशानी दूर हो जायेगी.