Bihar News: बिहार में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 62 IPS ऑफिसर का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट
Bihar IPS Transferred: बिहार में नए साल से पहले फिर एक साथ 62 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. बिहार पुलिस महकमा में बड़े फेरबदल से हड़कंप मच गया है.
पटनाः Bihar IPS Transferred: बिहार में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. बड़े पैमाने पर आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला किया गया है. बिहार पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल से हड़कंप मच गया है. बिहार पुलिस में 62 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. 62 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है. इस तबादला एक्सप्रेस में में पटना के SSP राजीव मिश्रा का भी तबादला कर दिया गया है.
जारी अधिसूचना के अनुसार, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय कुंदन कृष्णन को अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. IPS अमित कुमार जैन को ADG कमजोर वर्ग दिया गया है. अमृत राज को अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. वहीं मनोज कुमार तिवारी को सीतामढ़ी एसपी से हटाकर अपराध अनुसंधान विभाग का एसपी बनाया गया है. अवकाश कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग से हटाकर पटना का एसएसपी बनाया गया है. नीचे देखें पूरी लिस्ट-
यह भी पढ़ें- BPSC परीक्षा नहीं होगी रद्द, केवल बापू परीक्षा केंद्र पर हुए Exam को लिया जाएगा दोबारा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!