ADG PC on BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा के पेपर लीक को लेकर कई सावल उठ रहे थे. इसको लेकर बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर छात्र उतर गए थे. वहीं, अब बिहार में प्रश्नपत्र लीक मामले पर आर्थिक अपराध इकाई की प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान एडीजी पुलिस मुख्यालय कुंदन कुमार ने छात्रों को आश्वासन दिया कि कोई भी पेपर लीक नहीं हुआ है.
 
डीआईजी (DIG) मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि साल 2024 में कानून लाया गया है, जिसमें 10 वर्ष की सजा है, 1 करोड़ जुर्माना भी लगेगा. चल और अचल संपत्ति भी जप्त की जाएगी. सीएचओ (CHO) के परीक्षा में नए कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. नीट (NEET) में भी आर्थिक अपराध इकाई ने काम किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि 170 लोगों का प्रोफाइल तैयार किया गया है, जिसमें बिहार और बाहर के लोग भी शामिल हैं. साइबर स्पेस के जरिए पैसा लेने जैसे मामले होते है तो साइबर पेट्रोलिंग भी की जा रही है. रणजीत, रजक, संजीव मुखिया के ऊपर जो मामले दर्ज है केस काफी आगे बढ़ चुका है. इसके अलावा और भी लोग हैं, सबके खिलाफ कार्रवाई जारी है.


मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि आर्थिक अपराध इकाई में परीक्षा सेल का गठन किया गया है जो परीक्षा के समय काफी सक्रिय हो जाता है. सीएचओ (CHO) परीक्षा लीक मामले में भी कई लूप होल हमने पाया है उसपर भी काम हो रहा है. सीबीटी (CBT) टेस्ट सेंटर कोई किसी ओर के नाम पर चल रहा है उसपर भी कार्रवाई होगी. साल 2012 से अभी तक 10 कांड  में 250 के ऊपर आरोप पत्र दायर हुआ है.


यह भी पढ़ें:BPSC ने आज बुलाई बड़ी बैठक, परीक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं पर हो सकती है चर्चा


ADG मुख्यालय कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार में परीक्षा मे गड़बड़ी को लेकर कड़े कानून है. EOU परीक्षा लेने वाले सेंटर की पूर्व में जांच करेगी. साल 2005 से पीएमएलए एक्ट लागू है जो परीक्षा में गड़बड़ी करने को लेकर कड़े कानून. बीपीएससी परीक्षा में कोई क्वेश्चन आउट का मामला नहीं आया है.
हंगामा जो हुआ है उसे जिला प्रशासन देख रहा है.


यह भी पढ़ें:एक साल पहले हुई शादी, अब फंदे पर झूलती मिली दुल्हन, निकला पति और प्रेमिका का एंगल


रिपोर्ट: सन्नी कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!