पटना : राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े सुपुत्र और बिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार पिर से चर्चा में हैं. वैसे भी तेज प्रताप अपने काम करने के तरीके और बयानों की वजह से खासे चर्चा में रहते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐशा बयान दिया है जो चर्चा का विषय बन गया है. तेज प्रताप यादव ने इस बार सोशल मीडिया के जरिए अपने बयान साझा किए हैं लेकिन इन बयानों से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह किसको इंगित कर कहा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल अपने फेसबुक अकाउंट पर डाले गए एक पोस्ट में एक तस्वीर के साथ तेजप्रताप ने लिखा है कि 'माथे पर भस्म लगा मुझे बदनाम करने वालो कान खोलकर सुन लो, खुद को बड़ा शरीफ समझ रहे हो,वक़्त आ गया है तुम्हारी बुराइयों की पोल खोलने का,ना परिवार ना समाज,मुँह छिपाने के लिए ये दुनिया भी कम पड़ेगी,सारे सबूतों के साथ तुम्हारी गंदगी सबके सामने लाने जा रहा हूं, अब ये दुनिया देखेगी तुम्हारी असलियत'