Muzaffarpur: अग्निवीर सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खबर है. इस भर्ती के तहत सेना में जाने का मौका मिल गया है. अग्निवीर सेना भर्ती वेब पोर्टल  15 मार्च तक खुले रहेंगे. इस बात की जानकारी मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के अध्यक्ष सेना मेडल कर्नल बाबी जसरोटिया ने दी है. उन्होंने कहा कि इस योजना में साढ़े 17 से 21 साल के युवा हिस्सा ले पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेना भर्ती रैली (Agniveer Scheme)


पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), पश्चिम चंपारण (बेतिया), शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के अभ्यर्थियों www.joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2023 है. इसमें अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल एवं आग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती होई. ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद उम्मीदवारों को पहले एग्जाम भी देना होगा. 


अभ्यर्थियों को ऑनलाइन सीईई के सेंटर के लिए 5 केंद्र चुनने होंगे. ये एग्जाम अप्रैल में होगा. जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन सीईई में पास होंगे, उन्हें ही रैली के लिए बुलाया जाएगा. इस एग्जाम के बाद ही आगे की डेट तय की जाएगी. इस बार  रजिस्ट्रेशन, योग्यता ओर बोनस मार्कस में बदलाव हुआ है. ऐसे में उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढे़ लें. 


किये गए है ये बदलाव 


उम्मीदवार joinndianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करें और फिर आवेदन करें।
इस बार उम्मीदवारों को 10वीं/12वीं क्लास में प्राप्त अंकों सहित अपना डाटा भी फिल करना होगा.  
इस बार उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे. 
ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) नामांकित ऑनलाइन कंप्यूटर केंद्रों पर आयोजित होने वाला ये पहला कदम है.
ऑनलाइन एग्जाम के लिए उम्मीदवार केवल रंगीन एडमिट कार्ड ही लाएं. 
ऑनलाइन एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी और मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों को ही रैली के लिए बुलाया जाएगा.
एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट धारकों को भी ऑनलाइन एग्जाम देना होगा. एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट के बोनस अंक मिलेगे. 
ऑनलाइन परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट और मेडिकल होगा. 
मेडिकल क्लियर करने वाले अंत में एक मेरिट लिस्ट तैयार होगी.