Bihar News: अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) के स्लीपर कोच में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक यात्री को अचानक से दिल का दौरा पड़ गया. यात्री अचानक से बेहोश हो गया. सूचना मिलने पर गाड़ी में टिकट जांच कर रहे छपरा के उप मुख्य टिकट निरीक्षक राजीव कुमार एवं मनमोहन कुमार ने बिना देरी किए यात्री को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन जीवन रक्षक आपातकालीन प्रक्रिया अपनाकर होश में लाया. साथ ही छपरा स्वास्थ्य यूनिट के डॉक्टर को तुरंत अटेंड करने की सूचना भी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़ित को तत्काल प्रारंभिक इलाज मिलने से उसे होश आया. लगातार CPR देने और कृत्रिम श्वसन देने प्रयासों के बाद यात्री बेहतर महसूस करने लगा. वहीं अमृपाली एक्सप्रेस के छपरा स्टेशन पर पहुंचते ही हेल्थ यूनिट छपरा के डॉक्टर ने मरीज को अटेंड किया. TTE को हार्ट अटैक आने पर क्या प्रारंभिक उपचार करना चाहिए, इसकी जानकारी होने से मरीज की जान बची. प्राथमिक चिकित्सा एवं कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन जीवन रक्षक आपातकालीन प्रक्रिया का कार्यसाधक ज्ञान था, इसलिए वे यात्री का जीवन बचा सके.


ये भी पढ़ें- मैथन डैम में बर्थडे पार्टी बना मौत का कारण, तीन छात्रों की डूबने से मौत


बताया जा रहा है कि अमृतसर से कटिहार तक चलने वाली 15078 आम्रपाली एक्सप्रेस में शुक्रवार को स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री को हार्ट अटैक आ गया. जिसके कारण यात्री बेहोश हो गया. अचानक हुई इस घटना से ट्रेन के कोच में अफरा-तफरी मच गई.उधर रेल प्रशासन ने जानकारी दी है कि पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने कर्मचारियों को यात्री सेवा कार्यों में निपुण बनाने के साथ ही कार्य क्षमताओं को विकसित करने के लिए कर्मयोगी मॉड्यूल में प्रशिक्षित किया है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!