पटना: Bihar B.Ed CET 2023 Registration  with Late Fees Last Date: बिहार बीएड में अगर दाखिला करना है तो आज यानी 20 मार्च 2023 का आखिरी मौका है. अगर इसके बाद कोई बीएड में दाखिले के लिए आवेदन करता है तो उसका दाखिला नहीं हो पाएगा. साथ ही बता दें कि जो कैंडिडटे्स कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए अपना आवेदन नहीं करवा पाए हो वो आज शाम तक जरूर कर लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैंडिडटे्स आधिकारिक वेबसाइड पर करें आवेदन
बिहार बीएड कोर्स में दाखिला लेने वाले कैंडिडटे्स को विशेष तौर पर बता दें कि आज दाखिले की आखिरी तारीख है. अगर किसी को कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करना है तो आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed.lnmu.in पर अपना आवेदन कर लें. इस वर्ष बिहार की यूनिवर्सिटी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है.


अप्रैल में होगा परीक्षा का आयोजन
बता दें कि बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 2023 के लिए आज आखिरी तारीख है. अगर किसी कैंडिडटे्स को अपने आवेदन में बदलाव भी करना है तो वो आज ही कर लें. शाम के बाद ना तो कोई बदलाव हो पाएगा और ना ही कोर्स के लिए आवेन कर पाएंगे. खासतौर पर बता दें कि बीएड की परीक्षा 08 अप्रैल 2023 के दिन आयोजित की जाएगी. साथ ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 30 मार्च 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि बीएड सीईटी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को मात्र एक हजार रुपये शुल्क देना होगा. इसके अलावा डिफरेंटली एबल्ड, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी, बीसी और महिला उम्मीदवारों को मात्र 750 रुपये का शुल्क देना होगा.


जाने कैसे होगा बीएड का पेपर पैटर्न
बिहार बोर्ड सीईटी पीरक्षा 2023 के अनुसार बता दें कि अप्रैल में परीक्षा का आयोजन किया होगा. साथ ही इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश के दस शहरों में होगा. इसमें मात्र 15 यूनिवर्सिटीज भाग ले रही हैं. बिहार बोर्ड ने कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9431040712/9431040713 जारी कर रखा है. अगर किसी को इस संबंध जानकारी चाहिए तो वो बात कर समाधान करवा सकते है.


ये भी पढ़िए-  Bihar Board BSEB 12th Result 2023 Live: 12वीं के बोर्ड रिजल्ट को लेकर आया महत्वपूर्ण अपडेट, आपके लिए जानना बेहद जरूरी