Patna: बिहार के पटना में एक और अपराधिक मामला सामने आया है. पटना में रविवार सुबह दो लोगों की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब अपने घर के बाहर बैठे थे. तीन अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह घटना बिहटा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में सुबह करीब आठ बजे हुई. मृतकों की पहचान राहुल कुमार और प्रदीप कुमार के रूप में हुई है. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अजीत कुमार को बंदूक की गोली से चोट लग गई और वह अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है.


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राहुल, प्रदीप और अजीत अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी तीन अज्ञात लोगों ने आकर उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं. राहुल और प्रदीप के सिर में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि अजीत घायल हो गया.


फायरिंग बंद होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए उनका पीछा किया. हमलावरों ने ग्रामीणों पर भी फायरिंग की और भागने में सफल रहे. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने खबर लिखे जाने तक पटना-आरा एनएच 31 को जाम कर दिया.


दानापुर के एसडीपीओ विनीत कुमार ने कहा, हमने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं. प्रथम दृष्टया यह रंगदारी का मामला लग रहा है.


(इनपुट:आईएएनएस)