पटना: Bihar MLA Flats: बिहार विधानसभा के सदस्यों को जल्द ही बड़ा तोहफा अपने स्थाई आवास के रूप में मिलने जा रहा है. भवन निर्माण विभाग की तरफ से तैयार 65 फ्लैट्स अब बनकर तैयार हो चुके हैं. फिलहाल इन फ्लैट्स को विधानसभा अध्यक्ष को सौंपने की तैयारियां हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार में 243 विधायक
अब तक छोटे और पुराने घरों में रह रहे विधायकों के लिए ये नए फ्लैट्स किसी खुशनुमा अनुभव से कम नहीं है. हालांकि, बिहार विधानसभा (Bihar Vidhan Sabha) में 243 विधायक हैं और इनके लिए फिलहाल कोई स्थायी ठिकाना नहीं है.


अभी तक कुछ विधायक बेली रोड पर रहते हैं तो कुछ विधायक आर ब्लॉक में रहते हैं. कुछ विधायकों को तो दानापुर में बने फ्लैट रहते हैं लिहाजा इन्हें परेशानी होती है. इन्ही परेशानियों को दूर करने के लिए भवन निर्माण विभाग ने फ्लैट का निर्माण शुरू किया.


65 फ्लैट्स हुए तैयार 
भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि के मुताबिक, पहले फेज में 65 फ्लैट्स का काम पूरा हो चुका है. बाकी के फ्लैट्स अगले कुछ महीनों में बनकर तैयार होंगे.


ये भी पढ़ें-बिहार में 7वीं के प्रश्न पत्र में कश्मीर को बताया अलग राष्ट्र, भाजपा बोली रची जा रही साजिश


 


कोरोना की वजह से हुई देरी
हालांकि, फ्लैट्स सिर्फ 65 विधायकों के लिए नहीं बल्कि सभी 243 विधायकों के लिए होना चाहिए थी. कोरोना की वजह से निर्माण में देरी हुई है. अब सभी औपचारिकताओं के बाद भवन निर्माण विभाग इन 65 फ्लैट्स को बिहार विधानसभा को सौंप देगा.