पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने के लिए केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस और उनके साथ सांसद चंदन सिंह, सांसद प्रिंस राज और एमएलसी भूषण कुमार पहुंचे थे. मुलाकात करने के बाद केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में सकुशल आ गए, 15 महीना से बिहार की जनता और सभी लोग घुटन महसूस करते थे. बिहार में लॉ एंड आर्डर की स्थिति बहुत खराब थी कोई किसी का सुनने वाला नहीं था. अफसरशाही चल रहा था, लेकिन देर से ही लेकिन दुरुस्त हमारे मुख्यमंत्री पुराने घर को लौट आए, काफी खुशी हुई हम लोगों को नए सरकार बनने से और इसी को लेकर हम अपने चार सांसद के साथ नीतीश कुमार को बधाई देने गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीतीश कुमार के पलटने के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार अब कहीं नहीं जाएंगे कारण कुछ नहीं है कहीं नहीं जाएंगे, जब तक राजनीति में रहेंगे एनडीए गठबंधन में रहेंगे. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के बयान को लेकर कहा कि खड़गे साहब अपने परेशान हैं वो अपनी गद्दी के लिए सोच रहे हैं, विपक्ष का काम है विरोध करना कांग्रेस विरोधी दल में है जो उनका लीडर है वो अपनी लीडर को तो जाकर देखें कभी ट्रैक्टर पर चढ़ते हैं. कभी बैलगाड़ी पर चढ़ते हैं कभी कुली का काम करते हैं, आज की तारीख में आप जान लीजिए देश की जो राजनीति है और देश के जो प्रधानमंत्री हैं. आज भी विश्व स्तर के लीडर हैं पूरा विश्व उनको मानता है, अमेरिका ऐसा सबल कंट्री के राष्ट्रपति ने कहा कि मोदी जी आप इतने ताकतवर हो कि मेरी इच्छा होती कि मैं आपका ऑटोग्राफ लूं.


एनडीए गठबंधन में हम लोग चुनाव लड़ेंगे और पूरे देश में 400 से अधिक सीट एनडीए गठबंधन को मिलेगा और मैं तो बार-बार कह रहा हूं इस देश में प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार की नीति पर चिराग के द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि जिसने कहा उनसे पूछिए. हाजीपुर लोकसभा सीट पर कहा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है हाजीपुर हमारा है और हमारा रहेगा हम हाजीपुर के सांसद हैं, हाजीपुर से हम जीत कर गए हमारे बड़े भाई साहब हमे उत्तराधिकारी चुनकर गए, मैं पासवान का अधिकारी हूं और पासवान के द्वारा हाजीपुर में जो अधूरा काम बचा हुआ है उस काम को पूरा करके उनके सपनों को साकार किया जाएगा. चिराग के साथ जाने के सवाल पर कहा कि कभी यह हो नहीं सकता.


इनपुट- शिवम


ये भी पढ़िए- नीतीश कुमार पर तेज प्रताप का बड़ा हमला, कहा- गिरगिट रत्न से हो सम्मानित