Bihar News: बिहार फतेह के लिए जेपी नड्डा का फुल प्रूफ प्लान तैयार! करेंगे ये बड़ा काम
बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के संस्थापक सदस्य कैलाशपति मिश्र की 100 जयंती को जन्मशताब्दी वर्षगांठ के रूप में मनाने का फैसला लिया है.
पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के संस्थापक सदस्य कैलाशपति मिश्र की 100 जयंती को जन्मशताब्दी वर्षगांठ के रूप में मनाने का फैसला लिया है. कहा जा रहा है कि इस फैसले के जरिए भाजपा जहां पुराने नेताओं को सम्मान देकर इकट्ठा करेगी बल्कि बक्सर, कैमूर, रोहतास जैसे क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करेगी. पिछले विधानसभा चुनाव में बक्सर, कैमूर, रोहतास जैसे क्षेत्रों में भाजपा को आशातीत सफलता नहीं मिली थी. बताया जाता है कि इसके तहत लगातार एक महीने तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
इस दौरान जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर जनसंघ और भाजपा के पुराने नेताओं को सम्मानित करेगी. इस कार्यक्रम की शुरुआत मिश्र की जयंती यानी 5 अक्टूबर को भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को इस क्षेत्र में सवर्णों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी, जिस कारण इस इलाके के विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को आशातीत सफलता नहीं मिली थी.
कहा जा रहा है कि भाजपा मिश्र की जन्मशताब्दी वर्षगांठ को मनाकर सवर्णों की नाराजगी दूर करना चाहती है. इसके अलावा जनसंघ और पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान देकर उन्हें इकट्ठा भी करने की कोशिश करेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि इसके अलावा एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसके तहत स्वर्गीय मिश्र द्वारा भाजपा और जनसंघ के सींचने के कार्यों के विषय को प्रदर्शित किया जाएगा. लोग इस प्रदर्शनी के जरिए उनके किए गए कार्यों को जान सकेंगे. मिश्र के गांव में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
(इनपुट आईएएनएस के साथ)