BSEB Compartment Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में 57.88 फीसदी और मैट्रिक में 63.72 फीसदी छात्र पास हुए हैं. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में कुल 37,090 छात्र उपस्थित हुए. इनमें 19,776 लड़के और 17,314 लड़कियां हैं. इनमें से 21,467 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जिनमें 11,165 लड़के और 10,302 लड़कियां शामिल हैं. परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक राज्य के 97 परीक्षा केंद्रों पर हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी तरह मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 42,247 विद्यार्थी शामिल हुए थे. उनमें से 18,045 लड़के और 24202 लड़कियां थीं. कुल 14,987 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिनमें 7,049 छात्र और 7,938 महिला छात्र शामिल हैं. लड़कियों ने परीक्षा में अपने लड़कों को पछाड़ दिया, लेकिन उत्तीर्ण प्रतिशत खराब रहा. आंकड़ों से पता चला कि केवल 35.47 प्रतिशत छात्र ही उत्तीर्ण हुए थे.


इंटरमीडिएट की विशेष परीक्षा का रिजल्ट 59.6 फीसदी रहा. परीक्षा में 6,283 लड़के और 4,768 लड़कियों समेत कुल 11,051 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 3,565 लड़के और 3,030 लड़कियों सहित कुल 6595 छात्र उत्तीर्ण हुए. मैट्रिक की विशेष परीक्षा में 5915 लड़के और 5341 लड़कियों सहित 11,256 छात्र शामिल हुए. 3,951 लड़कों और 3,221 लड़कियों समेत 7,172 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. विशेष परीक्षा का परिणाम 63 फीसदी रहा.


यह भी पढ़ें:30 मई से 8 जून तक बिहार के स्कूल बंद, मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने KK पाठक और सभी DM को लिखा पत्र


बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा चेक करने के लिए आपको results.biharboardonline.com पर जाना होगा. होमपेज पर इंटरमीडिएट स्पेशल और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का डिस्प्ले होना चाहिए. क्रेडेंशियल पेज पर जाने के लिए उस पर क्लिक करें जहां आपको एडमिट कार्ड पर मौजूद रोल नंबर और रोल कोड जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी. बीएसईबी मैट्रिक, इंटर-कम्पार्टमेंट परीक्षा परिणाम दिखाई देंगे. इसे पढ़ें, इसे डाउनलोड करें और अगर आप चाहें तो इसका प्रिंटआउट ले लें.