सहरसा में धवस्त हुई एक और पुलिया, प्राणपुर NH 17 से बलिया सिमर को जोड़ने वाली सड़क बाधित
Bihar Bridge Collapsed: बिहार में पुल गिरने की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को सहरसा जिले के महिषी प्रखंड के कुंदह पंचायत में एक पुलिया ध्वस्त हो गई. पुलिया गिरने से प्राणपुर NH 17 से बलिया सिमर को जोड़ने वाली सड़क बाधित हो गई.
सहरसा: सहरसा जिले के महिषी प्रखंड के कुंदह पंचायत में एक महत्वपूर्ण पुलिया ध्वस्त हो गई है. यह पुलिया प्राणपुर NH 17 से बलिया सिमर को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित थी. पुलिया के गिरने से यह सड़क अब आवागमन के लिए बंद हो गई है, जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि घटना के समय पुलिया पर कोई नहीं था, अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
जानकारी के लिए बता दें कि पुलिया ध्वस्त होने के कारण इस इलाके के लोगों का मुख्य संपर्क टूट गया है. अब उन्हें अपने रोजमर्रा के कामों के लिए वैकल्पिक रास्ते तलाशने पड़ रहे हैं, जो कि लंबा और मुश्किल है. स्थानीय लोगों के लिए यह एक बड़ी समस्या बन गई है क्योंकि यह पुलिया उनके जीवन का अहम हिस्सा थी. इस घटना के बाद सरकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द इस पुलिया को पुनः निर्माण करने के लिए कदम उठाए जाएंगे ताकि लोगों को राहत मिल सके.
साथ ही बता दें कि बिहार में इन दिनों पुल और पुलिया के ध्वस्त होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अधिकतर मामलों में यह देखा गया है कि भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण सामग्री के कारण ही ये हादसे हो रहे हैं. जनता में इस बात को लेकर काफी रोष है और वे चाहते हैं कि सरकार इस ओर ध्यान दे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. महिषी प्रखंड के लोगों को उम्मीद है कि सरकार और प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करेंगे और उनकी आवाजाही को सामान्य बनाएंगे. साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों और सभी पुल और पुलियों का निर्माण और रखरखाव सही तरीके से हो.
इनपुट- विशाल कुमार
ये भी पढ़िए- Bihar Flood: बाढ़ को लेकर सतर्क हुआ बिहार, नदियों की खास तकनीक से की जा रही निगरानी