बिहार: गांधी मैदान में सुबह 9 बजे झंडा फहराएंगे CM नीतीश, पटना के इन रूट को किया गया डायवर्ट
कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिविशिष्ट अतिथियों को नीला कार्ड दिया गया है, जो एग्जीबिशन रोड गेट नंबर 10 से गांधी मैदान में प्रवेश करेंगे.
Patna: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में रविवार (15 अगस्त) को सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ध्वजारोहण करेंगे. समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए रंगीन कार्ड जारी कर दिया गया है. कार्यक्रम में पहुंचने वाले अतिथी के वाहनों पर रंगीन कार्ड चिपकाए जाएंगे.
जानकारी के अनुसार, एक नंबर गेट से मुख्यमंत्री व राज्यपाल इस कार्यक्रम में एंट्री करेंगे. इसके अलावा, कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिविशिष्ट अतिथियों को नीला कार्ड दिया गया है, जो एग्जीबिशन रोड गेट नंबर 10 से गांधी मैदान में प्रवेश करेंगे.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 14 अगस्त देर रात से ही इस क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती होगी. गांधी मैदान में 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है.
पटना में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है. हथियारों से लैस एंटिटेररिस्ट टीम की तैनाती राजधानी के तमाम मुख्य चौक चौराहों पर की गई है. साथ ही गांधी मैदान तक आने वाले सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
समारोह के दौरान सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा. जिलाधिकारी आवास, फ्रेजर रोड डाकबंगला रोड समारोह के समाप्ति तक निजी वाहनों के आवाजाही पर रोक रहेगा. जिला प्रशासन ने इसकी जानकारी दी है.
वहीं, यातायात के रूटों में भी बदलाव किया गया, जहां डाकबंगला चौक से फ्रेजर रोड से गांधी मैदान जाने वाले एक फ्लेंक को माननीयों के वाहनों के लिए खोला गया है और दूसरीं फलांक को आम लोगों के वाहनों के लिए खोला गया है. इसके अलावा, जिस वाहन को कारगिल चौक से स्टेशन की ओर जाना होगा, उसे जेपी गोलम्बर डाक बंगला होते हुए स्टेशन की ओर जाने की अनुमति होगी और आयकर गोलम्बर से गांधी मैदान जाने वाले वाहनों को एग्जीबिशन रोड होते हुए गांधी मैदान की ओर जा सकते हैं.
जेपी गोलंबर से डीएम आवास तक आम आदमी के वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी तथा नाला रोड से आयकर गोलंबर की ओर जाने वाले वाहनों को भट्टाचार्य रोड डाकबंगला होते हुए आयकर गोलम्बर की ओर जाने की अनुमति होगी. इसी तरह से राजापुल से गांधी मैदान आने वाले वाहनों को पुलिस लाइन तिराहा पर ही रोक दीया जाएगा और पुलिस लाइन तिराहा से स्टेशन जाने वाले वाहन चालक कोतवाली टी होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जाने की अनुमति दी गई है.