Patna: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में भारी कमी आई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 349 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी पटना में कोरोना के सर्वाधिक 44 पॉजिटिव केस मिले हैं. राज्य के दो जिले जहानाबाद व भोजपुर में कोरोना के सर्वाधिक कम एक मामले सामने आए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 
बक्सर व जमुई दो ऐसे जिले हैं जहां कोरोना के महज दो मामले सामने आए हैं. बांका व मधुबनी में संक्रमण के 3 केस मिले हैं. इसके अलावा, राज्य में अबतक कुल 7,06,461 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो गए हैं. शनिवार को राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3395 है. 
 
इसके अलावा, बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.20 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,09,950  जांच राज्य में किए गए हैं. 



गौरतलब है कि राज्य में लॉकडाउन लगाने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले में भारी कमी आई है. अब पहले की तुलना में हालात इतने बेहतर हो गए हैं कि कोरोना के 500 से भी कम मामले हर रोज सामने आ रहे हैं.