पटना : बिहार के सीवान जिले में रविवार को कुछ लोगों ने एक सीपीआई-एमएल नेता समेत तीन लोगों को गोली मार दी. घटना जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगधई गांव की है. थाने के एसएचओ ने घटना की पुष्टि की है. घायलों को पहले दरौंदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया. बाद में उन्हें सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से एक की हालत गंभीर होने के बाद पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात रामगढ़ई गांव के कुछ लोगों ने धान की फसल में आग लगा दी थी. धान रमेश कुमार का था. घटना की जानकारी मिलने पर सीपीआई-एमएल नेता जयशंकर कुमार स्थिति की जांच करने और उनका समर्थन करने के लिए वहां गए. जब जयशंकर कुमार रमेश और उसके परिवार से बातचीत कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने पहले उनके साथ बेरहमी से मारपीट की और फिर उन पर फायरिंग कर दी.


जयशंकर कुमार, सीता देवी और उनका बेटा मोनू कुमार गोली लगने से घायल हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सीता देवी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की निवासी हैं. सात फरवरी को वह अपने बेटे मोनू कुमार के साथ रिश्तेदारों से मिलने गांव आयी थी. पुलिस ने कहा कि जांच चल रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़िए-  तेजस्वी के आवास पर आनंद लेते नजर आए महागठबंधन के विधायक, वीडियो वायरल