Bihar International Cricket Stadium: 2025 से बिहार में भी होगा IPL और अंतरराष्ट्रीय मैच, इस दिन बनकर तैयार हो जाएगा पहला इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम
Bihar International Cricket Stadium: राजगीर में बनाए जा रहे बिहार के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य 2025 तर पूरा होने की संभावना है. जिसके बाद यहां आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हो सकेगा.
पटना: बिहार में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. दरअसल नीतीश कुमार और पीएम मोदी के डबल इंजन की सरकार राज्य को एक से बढ़कर एक सौगात दे रही है. राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधार करने के लिए काफी तेजी से काम किया जा रहा है. वहीं खेल के क्षेत्र में भी बिहार काफी तेजी से आगे निकल रहा है. हाल ही राजगीर में अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी टुर्नामेंट का आयोजन किया गया है. वहीं खेल के क्षेत्र में राज्य को जल्द ही एक बड़ सौगात मिलने वाली है. बिहार के राजगीर में बनाए जा रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य ने तेजी पकड़ ली है. स्टेडियम का निर्माण हो जाने पर अब बिहार वासियों को क्रिकेट का मैच देखने के लिए पड़ोस के राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा.
दरअसल बिहार सरकार राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ही एक बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी बना रही है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि इस क्रिकेट स्टेडियम का काम कितना पूरा हुआ है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के पहले इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य काफी तेजी चल रहा है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिवाली और छठ के समय में भी मजदूर स्टेडियम के निर्माण कार्य में लगे थे. मौजूदा समय स्टेडियम के ढ़ांचे का काम पूरा करने के बाद उसके फिनिशिंग का काम हो रहा है. वहीं बिहार सरकार के खेल सचिव और बड़े अधिकारी भी हर दिन काम का जायजा लेने पहुंच जाते हैं.
स्टेडियम के निर्माण के समय खिलाड़ियों की जरुरतों का भी ध्यान रखा जा रहा है. वहीं क्रिकेट ग्राउंड के लिए बंगाल से खास घास मंगाया गया है. राजगीर के इस क्रिकेट स्टेडियम में कुल 4 गेट बनाए जा रहे हैं. जिसमें एक गेट खिलाड़ी, दूसरा VIP और बाकी दो गेट आम जनता के लिए बनाया गया है. स्टेडियम में एक साथ 1 लाख लोग बैठकर मैच का आनंद ले सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मार्च 2025 तक ये पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!