मंगल पांडेय के पत्र पर सियासत तेज, BJP बोली-घोटालों से अर्जित घरों में अस्पताल खोलें तेजस्वी
Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से अपने सरकारी आवास को कोविड सेंटर बनाए जाने के प्रस्ताव को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने खारिज किया तो राजनीतिक दलों की बयानबाजी तेज हो गई है.
Patna: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कुछ दिन पहले अपने सरकारी आवास 1 पोलो रोड को कोविड केयर सेंटर (Covid Care Centre) में बदलने की बात कही थी. कोविड केयर सेंटर शुरू करने के लिए ऑक्सीजन बेड (Oxygen Bed), ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा समेत अन्य जरूरी सामान से लैस कोविड वार्ड तैयार किया था और सभी तैयारियां करने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) को पत्र लिखकर कोविड केयर सेंटर को टेकओवर करने का अनुरोध किया था.
वहीं, तेजस्वी यादव के इस प्रस्ताव पर जबाब बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दिया और कहा कि आवासीय परिसर का प्रयोग रहने के लिए किया जाता है इसलिए यहां कोरोना मरीजों का इलाज संभव नहीं है. सरकार के पास पर्याप्त संख्या में खाली ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध हैं, जहां मरीजों का इलाज किया जा सकता है बेड की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने तेजस्वी से आग्रह किया कि वो भी अपने माध्यम से आम जनों को बताएं कि सरकारी अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है.
घोटालों से अर्जित किए घर व बंगला में कोविड- हॉस्पिटल खोलिए: भाजपा
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री के बयान आने के बाद बिहार में राजनीति भी शुरू हो गई. बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आपको जो स्वास्थ्य मंत्री Mangal Pandey ने सलाह दिया है कि रिहायशी इलाके में अस्पताल नहीं खोला जा सकता है, आप उस बात को समझिए. उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है आप को हटाकर आपके भाई तेज प्रताप यादव को नेता प्रतिपक्ष बना दिया जाए तो वो उस मकान में रहना पसंद नहीं करेंगे. इसलिए घोटालों से अर्जित किए घर व बंगला में कोविड- हॉस्पिटल खोलिए और दिल्ली में बैठकर बयान बाजी मत कीजिए.
ये भी पढ़ें- ट्विटर पर लौटते ही रोहिणी का सुशील मोदी पर हमला, कहा- लो मैं फिर से जनता की आवाज बनकर आ गई
RJD ने मंगल पांडेय के पत्र पर दिया ये जवाब
RJD जवाब से संतुष्ट नहीं दिख रही है. ऐसे में पार्टी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने अपना अमंगल साया बिहार के स्वास्थ्य महकमे पर डाला है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बताएं कि शास्त्री नगर सरकारी हॉस्पिटल रिहायशी इलाके में आता है कि नहीं, पाटलिपुत्रा , कंकड़बाग रिहायशी इलाके में आता है कि नहीं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बिहार में गरीब लोगों की हो रही मौत को देखते हुए उन्हें बचाने के लिए थोड़ा मलहम लगाने का प्रयास किया और इसीलिए कोविड सेंटर बनवाया लेकिन मुख्यमंत्री ने आज तक कोई तार्किक जवाब नहीं दिया.
कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने भी दिया ये जवाब
कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा, ‘नेता प्रतिपक्ष के सरकारी आवास स्वास्थ्य मंत्री को रिहायशी इलाके में लगता है लेकिन पटना में जितने भी हॉस्पिटल हैं, वह अधिकांश रिहायशी इलाके में है. बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, कंकड़बाग, पाटलिपुत्रा जहां आपके निजी आवास है उसके आसपास भी रिहायशी इलाकों में कई हॉस्पिटल है.’ राजेश राठौड़ ने कहा कि तो स्वास्थ्य मंत्री जी आप बहाने कम बनाइए और जनता की सेवा कीजिए अगर हॉस्पिटल में बेड़ की कमी नहीं होती ऑक्सीजन वेंटिलेटर की कमी नहीं होती तो तेजस्वी यादव आपसे आग्रह क्यों करते कि सरकारी आवास मैं कोविड सेंटर खोलिए जब सारे सुविधा नेता प्रतिपक्ष देने को तैयार तो आप मना कर रहे हो.
जेडीयू नेता माधव आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव में ज्ञान की कमी है
इन बयानों के आने के बाद जेडीयू और बीजेपी ने भी विपक्ष से सवाल कर दिया जेडीयू नेता माधव आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव में ज्ञान की कमी है, यह बात तो जगजाहिर है. कुछ भी कहने से पहले उनको पढ़ लेना चाहिए अपने आवास को कोविड सेंटर बनाना किस नियम के तहत है क्या रिहायशी इलाके में कोविड सेंटर इस तरह बनाना सही बात है. साथ ही कहा कि नियमों को तोड़ने के लिए तेजस्वी यादव जाने जाते हैं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपने पत्र के माध्यम से जवाब दे दिया है.