पटनाः Delhi To Patna Holi Train: होली आने में चार दिन का ही समय शेष रह गया है. लेकिन दिल्ली से पटना आने वालों को टिकट की काफी टेंशन होने लगी है. क्योंकि दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेन अभी से फुल हो गई है.बिहार आने वाले लोग ट्रेनों में 20 से 24 की टिकट करवा रहे है तो उन्हें कंफर्म टिकट के बजाय वेटिंग लिस्ट में नाम दिया जा रहा है. वहीं बिहार से वापस दिल्ली आने की टिकट बुकिंग 26 से 30 के बीच करवाने पर भी लंबी वेटिंग की लिस्ट में नाम दिया जा रहा है. जिसके वजह से आधे लोगों की टिकट वेटिंग लिस्ट में पड़ी हुई है. वेटिंग लिस्ट भी 30-50 नहीं बल्कि 250- 300 के पार पहुंच चुकी है.     


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब लोगों को होली पर्व पर बिहार आने की टेंशन सताने लगी है. खैर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए उन ट्रेनों की लिस्ट लाए है जिनमें वेटिंग तो है लेकिन कम वेटिंग लिस्ट छोटी है. इसमें टिकट बुक करवाने से आपका टिकट कन्फर्म हो सकता है. यदि बात अगर नई दिल्ली से चलने वाली संपूर्णक्रांति एक्‍सप्रेस की करें तो इसके स्लीपर कोच में 229 वेटिंग चल रही है. ऐसे ही कम वेटिंग की ट्रेनों की लिस्ट नीचे देखें-  


1. SAMPOORAN K EXP -12394 (सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस - 12394_



2. HWH DURONTO EXP- 12274 ( हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस - 12274)



3. VIKRAMSHILA EXP- 12368 (विक्रमशिला एक्सप्रेस - 12368)



4. BRAHMPUTRA MAIL- 15657 (ब्रह्मपुत्र मेल - 15657)



5. SEEMANCHAL EXP- 12488 (सीमांचल एक्सप्रेस - 12488)



6. MAGADH EXPRESS -20802 (मगध एक्सप्रेस - 20802)



7. MAHANANDA EXP- 15484 (महानंदा एक्सप्रेस - 15484)



8. SHRAMJIVI EXP -12392 (श्रमजीवी एक्सप्रेस - 12391)



9. FARAKKA EXP- 13484 (फरक्का एक्सप्रेस - 13484)



यह भी पढ़ें- RJD On EVM: लोकसभा चुनाव से पहले RJD ने उठाए EVM पर सवाल, BJP के '400 पार' वाले नारे पर कही ये बात