डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर बिहार सरकार गंभीर, मारपीट करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश
डॉक्टर्स लगातार अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है.
Patna: कोरोना (Corona) की दूसरी लहर में स्वास्थ्यकर्मी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. जिसके बाद भी लोगों की मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है. जिस वजह से परिजन अपनों को खोने का गम बर्दाशत नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में वो डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों पर ही अपना गुस्सा उतार रहें हैं. बिहार में लगातार इस रह की घटना सामने आ रही है. ऐसे में डॉक्टर्स लगातार अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है.
जारी किये दिशा निर्देश:
डॉक्टरों से मारपीट और तोड़फोड़ करने के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मारपीट और तोड़फोड़ करने पर मरीजों के परिजनों पर FIR दर्ज की जाएगी.
गृह मंत्रालय ने हॉस्पिटलों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
इसके अलावा हॉस्पिटल के पास पुलिस गस्ती बढ़ाने का भी निर्देश जारी किया गया है.
राज्य के पुलिस महानिदेशक और गृह अपर मुख्य सचिव ने संयुक्त आदेश निकाल कर राज्य के सभी जिला के डीएम एसपी को निर्देश दे दिया है कि राज्य के अस्पतालों की सुरक्षा बढ़ा दी जाए .
अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टर का मोबाइल नंबर हर पुलिसकर्मी के पास होना चाहिए
अगर हालात ज्यादा ख़राब होते है तो अधिकारी जाकर वहां के हालात के जायजा लेंगे.
ये भी पढ़ें: पटना HC ने बिहार सरकार को लगाई फटकार, कहा-कोरोना को लेकर नहीं है कोई ठोस योजना
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अस्पताल में मारपीट की घटना आम हो रही थी. जिसके बाद डॉक्टर्स लगातार सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे.