Patna: बिहार में मौसम बदलाव हो रहा है. राज्य में कोहरे का कहर शुरू हो गया है. कोहरे की वजह से अब ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला शुरू हो गए हैं. जिस वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों का बदलाव किया है. इसके अला कई ट्रेनों के परिचालन में कटौती भी की गई है. तो आइये जानते हैं किन ट्रेनों के रूट में बदलाव हुआ है और इन ट्रेनों के परिचालन में कटौती हुई है: 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों के किया रद्द करने का फैसला 


12538/37 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक  रद्द करने का फैसला किया गया है. 


इन ट्रेनों के परिचालन में हुई कमी 


  • 15125/26 बनारस-पटना एक्सप्रेस को प्रत्येक गुरुवार, रविवार एवं मंगलवार को रद्द करने का फैसला किया गया है. 

  • 12529/30 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस को प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को रद्द करने का फैसला किया गया है. 

  • 15080/79 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को प्रत्येक शुक्रवार, रविवार, सोमवार एवं बुधवार को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. 


इन ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव 


  • 28 नवंबर को 09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है. 

  • बरौनी से 28 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकूलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते चलेगी. 

  • बरौनी से चलने वाली 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस के मार्ग को 29 नवंबर तक परिवर्तित कर दिया गया है. ये ट्रेन अब ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी.


हालांकि रेलवे ने साफ़ किया है कि इस दौरान टिकट कैंसिल करने पर लोगों को पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा. ऐसे में यात्री एक बार रेलवे की वेबसाइट पर जरुर जानकारी हासिल कर लें.