Bihar Intermediate Exam: परीक्षा से पहले जान लीजिए ये सात जरूरी बातें, एग्जाम में आएंगी काम
Bihar Intermediate Exam: परीक्षा केंद्रों को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया गया है. ताकि परीक्षा केंद्र के बाहर की सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.
पटनाः Bihar Intermediate Exam: बुधवार को जिले के 19 परीक्षा केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा आरंभ हो जाएगी. यह परीक्षा आगामी 11 फरवरी तक दोनों पालियों में संचालित की जाएगी. इसके तहत पहले दिन पहली पाली में सुबह 09:30 से शुरू होगी. इस परीक्षा केंद्रों को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया गया है. ताकि परीक्षा केंद्र के बाहर की सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. अगर आप भी आज बोर्ड एग्जाम देने जा रहे हैं तो इन खास बातों का ख्याल जरूर रखें.
परीक्षा से पहले इन सात बातों का जरूर रखें ध्यान
1. अपना प्रवेश पत्र बिल्कुल ले जाना न भूलें. परीक्षार्थियों को गहन जांच के बाद केवल प्रवेश पत्र लेकर ही अंदर जाने दिया जाएगा.
2. परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें चप्पल पहनकर आना होगा.
3. परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक गैजेट ले जाना प्रतिबंधित होगा.
4. ऐसे में परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर आदि नहीं ले जाया जा सकेगा.
5. परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षा केंद्र को धूम्रपान वर्जित क्षेत्र घोषित किया जाएगा.
6. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के बीच कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.
7. एक बेंच पर केवल दो ही परीक्षार्थी बैठ सकेंगे.
मुंगेर में बनाए गए 19 परीक्षा केंद्र
सदर अनुमंडल पदाधिकारी यतेन्द्र कुमार पाल ने कहा कि मुंगेर जिले में 19 परीक्षा केंद्र में कुल 17188 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में होंगे. वहीं मुंगेर सदर में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गए. जिले में चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. वहीं परीक्षा के मद्देनजर सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर के आसपास धारा 144 भी लागू किया गया है. वही कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर दंडाधिकारी पुलिस बल आदि की तैनाती की गई है.