Patna: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 2 से 3 महीने में सरकार गिर जाएगी वाले बयान पर आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने कहा कि सरकार जनता के भरोसे पर बनाई जाती है. उन्होंने कहा कि जनता वोट देती है, बहुमत से सरकार बनती है. सरकार ने शपथ लिया है हमने कई बार कहा है कि हमारे पास बहुमत है और सरकार 5 साल तक चलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरसीपी सिंह ने तेजस्वी (Tejashwi Yadav) को सलाह दिया है कि विपक्ष के नेता हैं और उनको अपना एजेंडा सामने लाना चाहिए. उन्हें अपने एजेंडे के साथ जनता के बीच जाना चाहिए लेकिन ऐसा न कर वो उम्मीद लगाएं हैं कि सरकार गिर जाएगी.


‘लोकतंत्र में बहुमत का सीजन चुनाव होता है'


RCP सिंह ने आगे कहा कि आम का सीजन है और आम 1 महीने में खत्म हो जाएगा. अगर हम कार्तिक के महीने में कहें आम जरूर गिरेगा तो यह सही नहीं है. लोकतंत्र में बहुमत का सीजन चुनाव होता है और 2024 में लोकसभा का चुनाव होगा. 


 ‘विधायकों को खुश करने के लिए दिया गया बयान’


सिंह ने कहा कि 2025 में विधानसभा का चुनाव होगा तेजस्वी यादव को इसकी तैयारी करनी चाहिए. उसके लिए एजेंडा लेकर जनता के बीच में जाना चाहिए कि नीतीश कुमार ने यह काम किया और एनडीए ने यह काम किया है, हमको मौका दीजिएगा तो हम भी जरूर करेंगे. तेजस्वी अपने विधायकों को खुश करने के लिए ऐसे बयान देते हैं. उम्मीद पर पूरी दुनिया है लेकिन ना उम्मीद ही तेजस्वी यादव को रहना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें- कथावाचक बने बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय, राजनीति से लिया संन्यास, जानें क्या कहा
 
‘बिहार सरकार को कोई खतरा नहीं है’


चिराग पासवान के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव और चिराग पासवान दोनों का बैकग्राउंड करीब करीब एक ही है. चिराग के पिता गांव के पगडंडियों से जनपद तक गए और उनकी राजनीति की शुरुआत हुई. जनपद से आइएगा पगडंडी पर तो उसके बारे में क्या जानिएगा. इन लोगों का परिवारवाद का जो प्रकाष्ठा है उस पर हैं उन लोगों को नीचे से कोई मतलब नहीं है. इन दोनों में काफी एकता है क्योंकि दोनों का सोच एक ही है.
 


'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में काफी विकास किया है'


JDU महिला उद्यमी के वर्चुअल मीटिंग का RCP सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में काफी विकास किया है. महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण करना बहुत जरूरी है और इसको देखते हुए महिला उद्यमी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. महिलाओं में एक मानसिक तौर पर यह आए है कि वह भी उधमी बन सकती है. इस वर्चुअल मीटिंग में पांच एक्सपर्ट महिलाओं को रखा गया था और उन लोगों का विचार सुना गया.