10वीं, 12वीं पास बिहार-झारखंड के छात्रों के पास रक्षा मंत्रालय में नौकरी करने के मौका, जाने पूरी detail
बिहार-झारखंड में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए एक मौका हैं. रक्षा मंत्रालय (Ministry Of Defence) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं.
Patna: बिहार-झारखंड में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए एक मौका हैं. रक्षा मंत्रालय (Ministry Of Defence) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं. इसमें कुल 458 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. नोटिफिकेशन के अनुसार रक्षा मंत्रालय के सी/ओ 56 एपीओ के 41 फील्ड एम्युनिशन डिपो में ये पर भरे जाएंगे. ऐसे में 10वीं और 12वीं पास वालों छात्रों के लिए ये एक सुनहरा मौका हैं.
पदों की जानकारी
पद संख्या शैक्षणिक योग्यता
ट्रेड्समेन मेट (पहले मजदूर) 330 10th पास
जेओए (पहले एलडीसी) 20 12th पास
मैटेरियल असिस्टेंट (एमए) 19 ग्रेजुएशन या मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा
एमटीएस 11 10th पास
फायरमैन 64 10th पास
255 (आई) एबीओयू ट्रेड्समैन मेट 14 10th पास
आयुसीमा
इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म को भरने के बाद उसे डॉक्यूमेंट्स के साथ दिए गए पते पर ऑफलाइन जमा कराना होगा. आवेदन जमा कराने का पता-कमांडेंट, 41 फील्ड एम्यूनिशन डिपो, पिन – 909741 हैं. आवेदन भेजने के लिए आवेदक साधारण डाक या पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट की मदद ले सकते हैं.
'