पटना: पटना खनन पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह को ओवरलोड बालू लदे ट्रक को जप्त करने और फाइन काटने को लेकर खनन निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह को जान मारने की धमकी दी गई और अब डर के साए सरकारी कर्मी काम करने पर मजबूर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, मामला मंगलवार का है, जहां कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित ट्रांजिट होस्टल के खनन विभाग के कार्यालय में आकर राजद विधायक के भाई संतोष कुमार के साथ अन्य कई लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया और चालान काटने पर जान मारने की धमकी दी गई.


वहीं, खनन निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 'मंगलवार को 11 से साढ़े 11 बजे के आसपास मोबाइल पर कॉल आया कि राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई संतोष बोल रहा हूं. ट्रक को कैसे पकड़ लिया. सड़क पर गाड़ी चढ़ा देंगे चेहरा भी पहचान में नहीं आएगा. जिसके बाद खनन पदाधिकारी को तत्काल सूचना के बाद स्थानीय थाना कोतवाली में लिखित शिकायत दी गई है और अब डर के साए में जीने को मजबूर है. अगर कार्रवाई नहीं हुई तो फील्ड के अफसर कैसे काम करेंगे.'


घटना के वक्त कार्यालय में मौजूद बड़े बाबू अरुण कुमार ने बताया कि 'अचानक असामाजिक तत्वों के द्वारा कार्यालय में घुसकर बालू लदे ट्रक को पकड़ने की बात को लेकर जमकर बवाल किया और कहा कि रीतलाल यादव के भाई हैं कैसे चालान काट दिया. तुम चार लाख का फाइन काटो हम आठ लाख वसूल लेंगे और जान से मारने की धमकी तक दी. कहा था कि सरकार हमारी है. डीएम एसपी पॉकेट में रहते हैं.'


राजद ने विधायक को बदनाम करने का लगाया आरोप
हालांकि, घटना के बाद कोतवाली थाने में कर्मियों के द्वारा लिखित शिकायत की गई है और कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले पर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, 'एफआईआर में नामजद संतोष सिंह दानापुर विधायक रीतलाल यादव का भाई नहीं है. यह उन्हें बदनाम करने के लिए जानबूझकर फैलाया गया है. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. पुलिस जांच कर कार्रवाई करे.'