बिहार: LJP में मचे सियासी घमासान पर नीरज कुमार बोले-अपनी करनी के कारण चिराग की हुई ये हालात
Bihar News: देश की राजधानी दिल्ली व बिहार की राजधानी पटना में लोजपा नेताओं का लगातार अलग-अलग पार्टी के नेताओं से मुलाकात जारी है.
Patna: बिहार की सियासत में हलचल मची हुई है. पांच सांसद समेत रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस लोजपा से बगावत कर सकते हैं. देश की राजधानी दिल्ली व बिहार की राजधानी पटना में लोजपा नेताओं का लगातार अलग-अलग पार्टी के नेताओं से मुलाकात जारी है.
इस बीच लोजपा में मचे सियासी घमासान व टूट की संभावनाओं पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने चिराग पासवान पर हमला बोला है. नीरज कुमार ने कहा कि चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव में तेजस्वी की मदद की थी. चिराग के कारण ही तेजस्वी चुनाव जीते थे.
इसके साथ ही लोजपा में टूट के लिए जदयू नेता ललन सिंह को जिम्मेदार बताए जाने पर भी नीरज कुमार ने जवाब दिया है. नीरज कुमार ने कहा कि ललन सिंह पर लोजपा तोड़ने का जो आरोप लग रहा है, वह गलत है.
इसके आगे नीरज कुमार ने कहा कि अपनी करनी के कारण चिराग की ये हालात हुई है. हकीकत ये है कि राजद नेताओं को रात में भी ललन सिंह के सपने आते हैं. गौरतलब है कि रामविलास पासवान के निधन के बाद से ही पार्टी में चिराग पासवान के नेतृत्व को लेकर पार्टी के कई नेताओं में असंतुष्टि देखने को मिल रहा था.
विधानसभा चुनाव में जिस तरह से चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया और चुनाव में महज 2 से 3 सीटों पर जीत हुई. इसके बाद से ही पार्टी के नेताओं ने चिराग के नेतृत्व पर ही सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- LJP के 5 सांसद छोड़ सकते हैं चिराग पासवान का साथ, पशुपति पारस की ओम बिरला से हुई मुलाकात
विधानसभा चुनाव के एक के बाद एक लोजपा के विधायक एनडीए के हिस्सा बनने लगे. इस हालात के बाद से ही लोजपा सांसदों को पार्टी के भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई थी. पार्टी के इसी असमंजस वाली स्थिति का फायदा पशुपति पारस ने उठाया है और पांच सांसदों के साथ बागी तेवर अपना लिया है.