Patna: महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) से लेकर दूध-दही, राशन के सामान, खाने के तेल, फल और सब्जी (Food iItems Price) सभी महंगे हो चुके हैं. लिहाजा महंगाई की वजह से लोगों को अन्य जगहों पर कटौती करनी पड़ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महंगाई को लेकर दो महिलाओं मुक्ता और श्वेता से बात करने पर इस मामले की सच्चाई सामने आई है. मुक्ता ने कहा कि जब भी महंगाई बढ़ती है पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते हैं तो इसका सबसे ज्यादा खामियाजा महिलाओं को ही झेलना पड़ता है. ऐसा इसलिए क्योंकि घर का बजट उन्हें ही संभालना पड़ता है स्थिति यह हो गई है कि कौन सी खर्च को काटे और कहां खर्च करें. यह कहना बेहद मुश्किल हो चुका है. यहां तक की खाने पीने की चीजों में भी कटौती करनी पड़ रही है.


वहीं, श्वेता नाम की महिला ने कहा कि कभी ऐसा नहीं हुआ था जब खाने पीने की चीजों में कटौती करनी पड़ी हो लेकिन आज यहां भी कटौती करनी पड़ रही है. श्वेता ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई में भी अब महंगाई का असर देखने को मिल रहा है.


महिलाओं के अलावा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचे कुछ लोगों से बात करने पर लोगों का दर्द सामने आया. लोगों ने साफ कहा कि पेट्रोल की कीमतों में जिस तरह से इजाफा हुआ है उसने उनकी कमर तोड़ दी है. अब वह कम पेट्रोल भर आते हैं और उनका घूमना फिरना भी कम हो गया है. कई लोगों ने यह भी कहा कि वह बाइक से सिर्फ लंबी दूरी की यात्रा करते हैं और आस पड़ोस में जाने के लिए अब साइकिल पर वह निर्भर हो रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि अब धीरे-धीरे वह इलेक्ट्रिक बाइक की तरफ जा रहे हैं.


इसके बाद हम ग्रॉसरी शॉप पहुंचे जहां हमने लोगों से बात की लोगों ने कहा कि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था कि इतनी महंगाई झेलनी पड़ी हो लोगों ने कहा कि महीने भर का बजट बिगड़ जा रहा है. पहले जहां ₹10000 में पूरा राशन पूरा होता था आज महीने भर की राशन के लिए 15000 से ऊपर खर्च करने पड़ रहे हैं. महिलाओं ने कहा कि सबसे ज्यादा महंगाई का असर उनके बजट पर पड़ा है.


बढ़ती महंगाई का असर फलों की खरीदारी पर भी पड़ा है. लिहाजा हम फल मंडी पहुंचे और लोगों से बात की लोगों ने कहा कि मजबूरी में लगन की वजह से गिफ्ट देने के लिए वह फलों की खरीदारी कर रहे हैं. अगर अपने खाने की बारी आती है तो उसमें सोचना पड़ रहा है कि कौन सा फल फल खरीदने में भी अब महंगाई की वजह से जेब देखना पड़ रहा है. वहीं दुकानदार ने भी कहा कि बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों की खरीदारी पर असर पड़ा है और बिजनेस 50 फीसदी से भी नीचे आकर सिमट चुका है. जाहिर सी बात है कि महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है और अब ऐसे में लोगे सरकार से राहत की उम्मीद करते हैं.