Patna: बिहार में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव की अधिसूचना आज यानी 24 अगस्त को जारी हो सकती है. बिहार पंचायत चुनाव में इस बार कुल 2 लाख 59 हजार 260 पदों पर वोटिंग होनी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें मुखिया के 8,387 पद, सरपंच के 8,387 पद, वार्ड सदस्य के 1 लाख 14 हजार 667 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 11 हजार 491 पद, जिला परिषद सदस्य के 1161 और पंच के 1 लाख 14 हजार 667 पदों के लिए चुनाव होना है. 


ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Chunav: मंगलवार को जारी होगी अधिसूचना! पहली बार EVM का होगा इस्तेमाल


सभी पदों के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे. इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने 14 चुनाव चिन्ह सुरक्षित भी रखे हैं ताकि उम्मीदवारों द्वारा चुनाव चिन्ह बदले जाने का आग्रह किए जाने के बाद बदला जा सके.