संभल जाएं! बिहार में आए कोविड के 12,672 केस, पटना का `बुरा हाल`
Bihar Corona Update: बिहार में कुल 1 लाख 8 हजार 147 लोगों की कोरोना जांच कराई हुई. इसमें से 12,672 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. वहीं, राजधानी पटना से फिर 2801 नए केस निकल कर सामने आए हैं.
Patna: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना ने पूरे राज्य में हाहाकार मचा रखा है. पिछले कुछ दिनों से राज्य से कोरोना के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. वहीं, बढ़ते कोरोना से राज्य का स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. राज्य के हर जिले से कोरोना के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. इसी बीच गुरुवार को पूरे राज्य से 12,672 केस सामने निकल कर सामने आए हैं.
जानकारी के अनुसार, गुरूवार को बिहार में कुल 1 लाख 8 हजार 147 लोगों की कोरोना जांच कराई गई. इसमें से 12,672 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. वहीं, राजधानी पटना से फिर 2801 नए केस निकल कर सामने आए हैं. साथ ही राज्य के बाकी जिलों में भी कोरोना के केस निकलकर सामने आए हैं. इन जिलों में गया, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर और सारण शामिल है. यहां से पिछले कुछ दिनों में लगातार केसों में बढ़ोतरी हो रही है.
ये भी पढ़ें-'गरीब कल्याण योजना' से 80 करोड़ जनता को मिलेगा लाभ: सुशील मोदी
गुरूवार को गया में कोरोना के 816 केस सामने निकले, साथ ही औरंगाबाद से 748 कोरोना के केस. वहीं, मुजफ्फरपुर में कोरोना के 704 केस सामने आए. इधर, सारण जिले से भी 617 केस निकलकर सामने आए हैं. लगातार कोरोना के केस निकलने से राज्य में कोहराम मचा हुआ है. कोरोना के केस में बढ़ोतरी होने से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है.
इस बीच, सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि सरकार 18 वर्ष से ऊपर सभी नागिरिकों को मुफ्त में कोविड का टीक लगवाएगी.